Loading election data...

Maruti Alto से भी महंगा है यह रेट्रो स्कूटर, इसका लुक दीवाना बना देगा

Keeway ने भारत में कदम रख दी है. ये एक Hungarian टू व्हीलर मैनुफक्चरर कंपनी है.भारत में Keeway ने अपने 3 नए मॉडल्स लॉन्च किये हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2022 10:12 AM

Keeway India: Hungarian टू व्हीलर मैनुफक्चरर Keeway ने हाल ही में भारतीय बाजार में एंट्री ली है. कंपनी ने भारत में अपने 3 प्रोडक्ट्स लॉन्च किये हैं इनमें, K Light 250V, Vieste 300 और Sixties 300i शामिल है. इस नये टू व्हीलर्स की लिस्ट में 300i सबसे इंटरेस्टिंग प्रोडक्ट होने वाली है. इस स्कूटर की बात करें तो यह एक रेट्रो लुक वाली स्कूटर है और साथ ही पूरी तरह से मॉडर्न फीचर्स से लोडेड भी है. चलिए जानते हैं इस स्कूटर के बारे में विस्तार से

Sixties 300i इंजन और डायमेंशन

Sixties 300i के इंजन पर नजर डालें तो इसमें कंपनी ने 278.2cc का एक काफी पावरफुल इंजन दिया है. 300i का इंजन सिंगल सिलिंडर ऑइल कूल्ड इंजन है. यह इंजन 18.7bhp की पावर और 22nm की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. Keeway की तरफ से आने वाले इस स्कूटर की लंबाई 1,985mm, चौड़ाई 720mm और ऊंचाई 1,170mm है. स्कूटर के सीट हाइट की बात करें तो यह 790mm है. इस स्कूटर में आपको 140mm की ग्राउंड क्लीयरेंस भी मिल जाती है. यह स्कूटर 146 किलोग्राम की है. एक स्कूटर के लिए यह वजन ज्यादा नहीं है.

Sixties 300i फीचर्स

इस स्कूटर के फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें कंपनी ने LED हेडलैंप, स्कूटर के एप्रन पर ही माउंटेड टर्न इंडीकेटर्स, डिसेंट अंडर सीट स्टोरेज, 10L फ्यूल टैंक कैपेसिटी, सेमि डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, USB मोबाइल चार्जर, ड्यूल चैनल ABS, फ्रंट टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर ड्यूल शॉक एब्जॉर्बर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इस स्कूटर में कंपनी ने 12 इंच के व्हील्स दिए हैं.

Maruti alto से भी महंगा है यह रेट्रो स्कूटर, इसका लुक दीवाना बना देगा 2
Sixties 300i कीमत

Sixties 300i को भारत में 2.99 लाख एक्स शोरूम कीमत में लॉन्च किया जाने वाला है. यह भारत में मौजूद किसी भी स्कूटर से डायरेक्टली मुकाबला नहीं करती है. आप Keeway की तरफ से आने वाले इस स्कूटर को Vespa SXL 150 से डिजाइन के बेसिस पर तुलना कर सकते हैं लेकिन, यह एक अलग ही लेवल की स्कूटर होने वाली है. आप अगर चाहें तो इस स्कूटर को 10,000 रुपये में बुक कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version