IT मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने टेक सेक्टर में भारत की उपलब्धि पर कही यह बात
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत ने पिछले नौ साल में मूक दर्शक और उपभोक्ता बने रहने के बजाय प्रौद्योगिकी के मामले में अग्रणी भूमिका निभाई है.
केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा है कि प्रौद्योगिकी को लागू करने के मामले में भारत की सफलता ने अन्य देशों का ध्यान आकर्षित किया है. उन्होंने कहा कि अपनी अर्थव्यवस्था और कामकाज के संचालन को डिजिटल करने की इच्छा रखने वाले देश भारत से काफी प्रभावित हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत ने पिछले नौ साल में मूक दर्शक और उपभोक्ता बने रहने के बजाय प्रौद्योगिकी के मामले में अग्रणी भूमिका निभाई है.
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि चंद्रशेखर ने विश्व बैंक डिजिटल अर्थव्यवस्था सम्मेलन-2023 को संबोधित करते हुए नागरिकों के जीवन को बदलने के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग करने में एक ‘केस स्टडी’ के रूप में भारत की सफलता पर प्रकाश डाला. उन्होंने पिछले नौ साल में डिजिटल इंडिया के माध्यम से हासिल उपलब्धियों को रेखांकित किया. उन्होंने कहा कि पिछले नौ साल में भारत ने प्रौद्योगिकी क्षेत्र में मूकदर्शक या उपभोक्ता बने रहने के बजाय अग्रणी भूमिका निभाई है. मंत्री ने सरकारी सेवाओं के डिजिटलीकरण की गति को भी रेखांकित किया.