भारतीय दो पहिया बाजार में स्वदेशी कंपनी LML की वापसी की खबर है. बताया जाता है कि काफी लंबे अर्से के बाद एलएमएल एक इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर लेकर बाजार में आनेवाली है. कंपनी इलेक्ट्रिक बाइक के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर भी लॉन्च करेगी.
दो पहिया इलेक्ट्रिक बाजार पर कब्जा जमाने के लिए स्वदेशी कंपनी एलएमएल अब नये नाम LML Electric से वापसी करेगी. बताया जाता है कि कंपनी अपने नये उत्पाद को लेकर योजना और रणनीति पर काम कर रही है.
एलएमएल इलेक्ट्रिक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी योगेश भाटिया हाल ही में दिये एक इंटरव्यू में बताया था कि हम वापसी को लेकर बेहद उत्साहित हैं. आनेवाला उत्पाद तकनीक के साथ-साथ लुक और डिजाइन के मामले में काफी लेटेस्ट होगा.
कानपुर की कंपनी एलएमएल अब इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को लेकर तेजी से काम कर रही है. बताया जाता है कि भारतीय बाजार में एलएमएल प्रीमियम रेंज की इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर बाजार में एक बार फिर पदार्पण कर सकती है.
मालूम हो कि एलएमएल के साथ साझेदारी में काम कर चुकी इटली की कंपनी वेस्पा भी Vespa Elettrica लेकर बाजार में कब्जा जमाना चाहती है. इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में वेस्पा के अलावा ओला स्कूटर समेत कई ब्रांडों से मुकाबला हो सकता है.
वेस्पा ने Vespa Elettrica नाम से दो इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में उतारा है. पहले मॉडल में 45 किमी प्रतिघंटा का विकल्प मिलेगा. यह छह रंगों में उपलब्ध है. वहीं, दूसरा विकल्प 70 किमी प्रतिघंटा का है, जो चार रंगों के विकल्प में है.