18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50MP कैमरा वाले बजट स्मार्टफोन की सेल शुरू, जानें कीमत और सारे फीचर्स

बजट रेंज में आनेवाला यह फोन कई जबरदस्त फीचर्स के साथ आता है. इसमें 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है. इसके साथ ही, 50 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है. इस फोन की सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर शुरू हो चुकी है.

Infinix Note 11 Sale: इनफिनिक्स ने हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन सीरीज भारतीय बाजार में लॉन्च किया है. कंपनी ने इस सीरीज में Infinix Note 11 और Infinix Note 11S को पेश किया है. इनमें से Infinix Note 11 को सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है.

बजट रेंज में आनेवाला यह फोन कई जबरदस्त फीचर्स के साथ आता है. इसमें 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है. इसके साथ ही, 50 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है. इस फोन की सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर शुरू हो चुकी है. अगर आप दमदार फीचर्स वाला एक सस्ता फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आप इस ऑप्शन पर सोच सकते हैं. आइए जानें Infinix Note 11 की कीमत, फीचर्स और ऑफर्स के बारे में डीटेल से-

Infinix Note 11 features & specifications

Infinix Note 11 को लेकर कंपनी का दावा है कि ये अपने सेगमेंट का बेस्ट गेमिंग फोन है. इनमें फास्ट स्पीड, अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले के साथ फास्ट चार्जिंग की भी सपोर्ट दी गई है. इसमें 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलती है, जो 750 nits पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है. इसमें एडवांस्ड Helio G88 प्रॉसेसर दिया गया है. दोनों फोन्स Dar-Link 2.0 गेम बूस्ट टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करते हैं.

Also Read: OnePlus 10 Pro अगले महीने होगा लॉन्च, लीक हुए डिजाइन और फीचर्स

इनफिनिक्स के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है, वहीं 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और एक पोर्ट्रेट लेंस भी दिया गया है. सेल्फी के लिए इनमें 16 MP का AI तकनीक को सपोर्ट करने वाला कैमरा मिलता है. इस फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. ग्राहक इन दोनों फोन को तीन कलर ऑप्शन्स में खरीद सकते हैं.

Infinix Note 11 की कीमत के बारे में बात करें, तो 11,999 रुपये है, वहीं Infinix Note 11s स्मार्टफोन के 6 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है. दूसरी ओर, 8 जीबी रैम और 128जीबी (फ्री फायर) स्टोरेज वेरिएंट को 15,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Also Read: 12GB रैम और 108MP कैमरे के साथ आये Vivo S12, Vivo S12 Pro स्मार्टफोन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें