108MP कैमरा के साथ Infinix Note 12 सीरीज भारत में लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन और कीमत से जुड़ी सभी बातें
Infinix ने अपने Note 12 सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज में Infinix Note 12 5G और Infinix Note 12 Pro 5G शामिल है.
Infinix Note 12 Series India Launch: Infinix ने अपने पेले 5G स्मार्टफोन सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज को कंपनी ने Note 12 के नाम से पेश किया है. इन दोनों ही स्मार्टफोन्स की बिक्री भारत में अगले हफ्ते से शुरू होगी. अगर आप अपने लिए एक जबरदस्त कैमरा ओरिएंटेड स्मार्टफोन लेने के सोच रहे हैं तो Infinix Note 12 सीरीज आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है.
Infinix Note 12 5G स्पेसिफिकेशन
Infinix Note 12 5G में 6.7 इंच के Full HD+ AMOLED डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है. इस स्मार्टफोन में कंपनी ने स्टेबल और पावरफुल परफॉरमेंस के लिए MediaTek Dimensity 810 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. यह एक 5G प्रॉसेसर है. इसके स्टोरेज की बात करें तो इसमें आपको 6GB रैम और 64GB स्टोरेज का सपोर्ट मिल जाता है और साथ ही microSD कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है . यह स्मार्टफोन Android 12 के साथ आता है. Infinix Note 12 5G के रियर में कंपनी ने ट्रिपल कैमरा सेटअप का इस्तेमाल किया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल, अल्ट्रा वाइड कैमरा 2 मेगापिक्सल और तीसरा कैमरा AI लेंस के साथ आता है. इसके फ्रंट में कंपनी ने 16 मेगापिक्सल का शूटर दिया है. इस स्मार्टफोन में आपको 5,000mAh की बैटरी भी मिल जाती है.
Infinix Note 12 Pro 5G स्पेसिफिकेशन
Infinix के Note 12 Pro की अगर बात करें तो इसमें आपको 6.7 इंच की Full HD+ AMOLED डिस्प्ले मिल जाती है. इस स्मार्टफोन में भी कंपनी ने MediaTek Dimensity 810 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. इस स्मार्टफोन में आपको 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन मिल जाता है. आप इसके इंटरनल स्टोरेज को microSD कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ा सकते हैं. इसके रियर में कंपनी ने ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है. इसका प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है और साथ ही इसमें आपको 2 मेगापिक्सल का डेप्थ और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर भी देखने को मिल जाता है. इसे फ्रंट में कंपनी ने 16 मेगापिक्सल के लेंस का इस्तेमाल किया है. यह स्मार्टफोन भी 5,000mAh की बैटरी के साथ आती है और 33W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है.
Infinix Note 12 Price
अगर इस सीरीज के दोनों ही स्मार्टफोन्स की कीमतों की बात करें तो Infinix Note 12 5G की कीमत भारत में 14,999 रुपये रखी गयी है. वहीं हम अगर इसके Infinix Note 12 Pro 5G वेरिएंट की बात करें तो इसके लिए आपको 17,999 रुपये चुकाने पड़ेंगे. इस सीरीज के दोनों ही स्मार्टफोन्स को आप Flipkart या फिर Infinix के ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकेंगे. इनकी सेल 15 जुलाई से शुरू कर दी जाएगी. आपको बता दें लॉन्च ऑफर के तहत अगर इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए Axis बैंक एक कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इंस्टेंट 1500 रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा.