16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Infinix Smart 6 Plus भारत में लॉन्च, 7999 रुपये में मिलेंगे ये धांसू फीचर्स

Infinix आज भारत में अपने Smart 6 Plus स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है. यह एक बजट सेगमेंट स्मार्टफोन होने वाली है. बजट सेगमेंट की होने के बावजूद इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 3GB रैम और 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इस स्मार्टफोन की कीमत 7,999 रुपये रखी गयी है.

Infinix Smart 6 Plus: Infinix अपने बजट सेगमेंट स्मार्टफोन Smart 6 Plus को आज भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 7,999 रुपये रखी है. बजट सेगमेंट की स्मार्टफोन होने के बावजूद इस स्मार्टफोन में कंपनी ने कई ऐसे फीचर्स दिए हैं जिनकी वजह से यह एक वैल्यू फॉर मनी स्मार्टफोन बनकर सामने आती है. फीचर्स के मामले में यह एक काफी दमदार स्मार्टफोन है. तो चलिए इस स्मार्टफोन से जुडी सभी बातों को डीटेल से जानते हैं.

Infinix Smart 6 Plus Display

Infinix Smart 6 Plus स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स पर नजर डालें तो यह लिस्ट काफी लम्बी है. बजट सेगमेंट स्मार्टफोन होने के बावजूद इसमें कंपनी ने 6.82 इंच के डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है. यह डिस्प्ले 60Hz फास्ट रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है. यह एक HD+ रेजोलुशन वाला डिस्प्ले है.

Also Read: 108MP कैमरा के साथ Infinix Note 12 सीरीज भारत में लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन और कीमत से जुड़ी सभी बातें
Infinix Smart 6 Plus RAM & Processor

इस स्मार्टफोन में कंपनी ने MediaTek Helio G25 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. इसके स्टोरेज कैपेसिटी पर नजर डालें तो इसमें 3GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है. आप चाहें तो इसके स्टोरेज को microSD कार्ड की मदद से 512GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. आपको बता दें यह स्मार्टफोन आउट ऑफ द बॉक्स Android 12 के सपोर्ट के साथ लॉन्च की गयी है.

Infinix Smart 6 Plus Camera & Battery

इसके रियर में कंपनी ड्यूल कैमरा सेटअप का इस्तेमाल किया है. इसका प्राइमरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है और साथ ही इसमें एक डेप्थ सेंसर का भी इस्तेमाल किया गया है. इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन के बैटरी पर नजर डालें तो यह एक 5000mAh की बैटरी के साथ आता है. यह स्मार्टफोन 10W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

Also Read: 108MP कैमरा के साथ आया infinix Note 12 VIP, जानिए कीमत और फीचर्स की डीटेल

Infinix Smart 6 Plus Price

Infinix का नया स्मार्टफोन स्मार्ट 6 प्लस एक बजट सेगमेंट का फोन है. कंपनी ने अपने इस हैंडसेट की शुरुआती कीमत 7999 रुपये रखी है. इस फोन में 3GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है. इस स्मार्टफोन को आगामी 3 अगस्त से ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म Flipkart से खरीदा जा सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें