भारत में इस दिन लॉन्च होगा Infinix Zero 30 5G स्मार्टफोन, जानें परफॉरमेंस के मामले में कैसा होगा यह बीस्ट
Infinix Zero 30 5G India Launch: स्मार्टफोन मैन्यफैक्चरिंग कंपनी इंफीनिक्स आने वाले कुछ ही दिनों में अपने लेटेस्ट Zero 30 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने वाली है. आप अगर चाहें तो इस स्मार्टफोन को 2 सितंबर से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से प्री-ऑर्डर कर सकते हैं.
Infinix Zero 30 5G India Launch: स्मार्टफोन मैन्यफैक्चरिंग कंपनी इंफीनिक्स आने वाले कुछ ही दिनों के अंदर भारत में अपने लेटेस्ट Zero 30 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है. फिलहाल कंपनी नेइसके लॉन्च डेट्स को लेकर किसी भी तरह का कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है. लेकिन, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी 2 सितंबर से ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart के माध्यम से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा. ऐसे में अगर आप आने वाले कुछ दिनों में अपने लिए एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपसे इस स्मार्टफोन के लॉन्च होने तक इंतजार करने की सलाह देंगे. तो चलिए इस स्मार्टफोन से जुड़ी सभी बातों को विस्तार से जानते हैं.
Flipkart पर लाइव
अगर आप इस स्मार्टफोन के बारे में जानने में दिलचस्पी रखते हैं तो बता दें, कंपनी ने प्री-ऑर्डर से पहले इस स्मार्टफोन को माइक्रो-साइट Flipkart पर लाइव कर दिया है. फ्लिपकार्ट पर लाइव किए जाने की वजह से इसके कुछ फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स से भी पर्दा उठ गया है. सामने आई जानकारी के अनुसार इस स्मार्टफोन में कंपनी AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा. वहीं, इसके प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल किया गया है. सामने आई जानकारी के मुताबिक इस स्मार्टफोन के फ्रन्ट में 50MP का शूटर दिया जा सकता है. अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में विस्तार से जान लें.
Also Read: Realme 11 5G: 20 हजार से कम दाम में आया 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला रियलमी का नया स्मार्टफोन
Infinix Zero 30 5G Specifications
Infinix Zero 30 5G के स्पेक शीट पर अगर नजर डालें तो इसमें आपको कई जबरदस्त फीचर्स और स्पेक्स देखने को मिल जाते हैं. इस स्मार्टफोन में कंपनी 6.78-इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दे सकती है. यह एक 10 बिट डिस्प्ले है और 950 निट्स की पीक ब्राइट्नेस के साथ आता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस स्मार्टफोन में 360Hz टच सैंपलिंग रेट का सपोर्ट भी दिया गया है. केवल यहीं नहीं, यह डिस्प्ले 144Hz फास्ट रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है. कैमरा सेटअप पर नजर डालें तो इसके रियर में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल जाएगा. इसका मेन कैमरा OIS टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करेगा. वहीं, बात करें इसके फ्रंट कैमरा की तो इसके फ्रंट में आपको 50MP सेंसर के साथ आएगा और 4K क्वालिटी में विडियो रिकॉर्ड कर सकेगा. सामने आई जानकारी के अनुसार इस स्मार्टफोन के ग्रीन कलर ऑप्शन में लेदर की फिनिश दी जा सकती है. वहीं, इसके गोल्डन ऑवर कलर वेरिएंट में रियर पर ग्लास पैनल दिया जा सकता है. ग्लास पैनेल के प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल किया गया है.
Infinix Zero 30 5G Details
स्मार्टफोन से जुड़ी जो जानकारी सामने आई है उससे पता चलता है कि, इसकी मोटाई करीबन 7.99mm तक होगी. वहीं, अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन है तो इसके रियर में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा जो कि 4K क्वालिटी में विडियो रिकॉर्डिंग कर सकेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस स्मार्टफोन से जुड़ी बाकी सभी डिटेल्स से अगले हफ्ते पर्दा उठाएगा. अगर आप सोच रहे हैं कि आखिर इस स्मार्टफोन की केमत क्या होगी तो फिलहाल हमारे पास उससे जुड़ी कोई ऑफिशियल जानकारी तो नहीं है लेकिन, अगर अनुमान लगाया जाए तो इसकी कीमत 15 हजार से लेकर 20 हजार रुपये के बीच हो सकती है.