Infinix Zero Ultra 5G Launched: इंफीनिक्स ने भारतीय मार्केट में अपने लेटेस्ट Zero Ultra स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. यह एक बजट सेगमेंट स्मार्टफोन है और उन बायर्स को टारगेट करात है जिन्हें एक जबरदस्त कैमरा सेटअप वाला स्मार्टफोन चाहिए. बता दें इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 200MP का प्राइमरी कैमरा दिया है जो कि फोटोग्राफी के लिहाज से काफी पावरफुल है. इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में आपको 180W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिल जाता है. कंपनी का दावा है कि फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी की मदद से आप इस स्मार्टफोन को महज 11 मिनट में पूरी तरह से चार्ज कर सकेंगे. चलिए इस स्मार्टफोन से जुड़ी बाकी सभी बातों को विस्तार से जानते हैं.
Infinix Zero Ultra 5G के स्पेक्स शीट पर अगर नजर डालें तो इसमें आपको एक बड़ा 6.8 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. यह डिस्प्ले 120Hz फास्ट रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. Infinix ने अपने इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 9200 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. ये एक पावरफुल चिपसेट है. वहीं इस स्मार्टफोन के स्टोरेज ऑप्शंस पर नजर डालें तो इसमें आपको सिंगल 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है. यह स्मार्टफोन आउट ऑफ द बॉक्स Android 12 के साथ आता है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है. इसका प्राइमरी कैमरा 200MP का, अल्ट्रा वाइड कैमरा 13MP का और डेप्थ सेंसर 2MP का है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 32MP का शूटर दिया गया है. Infinix Zero Ultra 5G में 4500mAh की बैटरी दी गयी है और यह 180W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.
Also Read: लॉन्च से पहले Redmi Note 12 Pro Plus की कीमत हुई लीक, पाएं संभावित फीचर्स की जानकारी
कंपनी ने इस स्मार्टफोन को सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया है और अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 29,999 रुपये चुकाने पड़ेंगे. Infinix ने इसे Coslight Sliver और Genesis Noir कलर में पेश किया है. इस स्मार्टफोन की बिक्री 25 दिसंबर से ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म Flipkart पर शुरू की जाएगी.