Instagram Captions Sticker Feature: फोटो शेयिंग ऐप इंस्टाग्राम ने एक नया फीचर पेश किया है, जिसे एक्टिव करने के बाद आपकी इंस्टाग्राम स्टोरी में कैप्शन खुद-ब-खुद जुड़ जाएंगे. इस फीचर के जरिये यूजर्स का अनुभव बेहतर बनाया जाएगा. फिलहाल यह फीचर चुनिंदा देशों में जारी किया गया है. इंस्टाग्राम का नया कैप्शन स्टिकर फीचर स्टिकर ट्रे में मौजूद है.
Instagram का यह फीचर यूजर्स को सोशल मीडिया का नया अनुभव देगा. उम्मीद है कि यह फीचर जल्द ही भारत में रोल आउट किया जाएगा. यूजर्स वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद जैसे ही कैप्शन स्टिकर पर क्लिक करेंगे, तो कैप्शन अपने आप वीडियो में जुड़ जाएगा. यूजर्स को कैप्शन के फॉन्ट और कलर में बदलाव करने की सुविधा दी गई है, इसके अलावा यूजर्स कैप्शन के शब्द को एडिट भी कर सकते हैं.
‘द वर्ज’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, इंस्टाग्राम के लेटेस्ट कैप्शन स्टिकर फीचर को सबसे पहले अंग्रेजी बोलने वाले देशों के लिए ही जारी किया गया है. कंपनी इस फीचर में कई अन्य भाषाओं को जोड़ने पर काम कर रही है. कंपनी का मानना है कि यह फीचर बहुत जल्द लोकप्रिय होगा और इससे सबसे ज्यादा फायदा वैसे लोगों को होगा, जो सुन पाने में असमर्थ हैं.
Also Read: Instagram पोस्ट पर Like Count छुपा सकेंगे आप, ताकि लाइक्स नहीं पोस्ट देखें फॉलोअर्स
Sound off 🗣
…with sound off 🔇Now you can add a captions sticker in Stories (coming soon to Reels) that automatically turns what you say into text.
We’re starting in a handful of countries and hope to expand soon. pic.twitter.com/OAJjmFcx4R
— Instagram (@instagram) May 4, 2021
Instagram ने इससे पहले मार्च में भारतीय यूजर्स के लिए नया फीचर Live Rooms लॉन्च किया. इस फीचर के जरिये यूजर लाइव सेशन के दौरान अन्य तीन लोगों को जोड़ सकते हैं. खास बात यह है कि यूजर को अन्य लोगों को जोड़ने के लिए लाइव सेशन रोकना नहीं पड़ेगा. इससे पहले लाइव सेशन आयोजित करने वाले यूजर के अतिरिक्त एक यूजर को ही जोड़ा जा सकता था.
Also Read: Instagram Junior: 13 साल से छोटे बच्चों के लिए आ रहा इंस्टाग्राम का नया अवतार, जानें कैसे करेगा काम