Instagram Down: दुनियाभर में ठप हुआ इंस्टाग्राम, यूजर्स ने की शिकायत
Downdetector के मुताबिक, 27000 से ज्यादा यूजर्स ने सोशल नेटवर्क को ऐक्सेस न कर पाने की शिकायत की. इंस्टाग्राम यूजर्स को लॉगिन करने में दिक्कत हो रही है.
Instagram Server Down: फोटो (Photos) और वीडियो (Videos) शेयर करने के साथ-साथ रील्स (Reels) के लिए जाना जानेवाला मेटा (Meta) का सोशल मीडिया (Social Media) प्लैटफॉर्म डाउन है. इंस्टाग्राम यूजर्स (Instagram Users) सोशल मीडिया साइट की सर्विसेज इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे. सोशल मीडिया साइट्स के आउटेज को ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउन डिटेक्टर (Downdetector.com) ने यह जानकारी दी.
क्या दिक्कत है?
Downdetector के मुताबिक, 27000 से ज्यादा यूजर्स ने सोशल नेटवर्क को ऐक्सेस न कर पाने की शिकायत की. इंस्टाग्राम यूजर्स को लॉगिन करने में दिक्कत हो रही है. आपको बता दें कि वेबसाइट ने अपने प्लैटफॉर्म पर यूजर द्वारा सबमिट की गई त्रुटियों सहित कई स्रोतों से स्टेटस रिपोर्ट को जोड़कर आउटेज को ट्रैक करता है.
Also Read: Instagram से ब्रेक लेना चाहते हैं, तो Quite Mode फीचर ऐसे करें एक्टिवेट
पहले भी डाउन हुआ है इंस्टाग्राम
Meta के सभी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म, यानी Facebook, Messenger, Instagram और WhatsApp की सेवाएं लगभग महीने भर पहले भी बाधित हुईं थीं. हर बार की तरह यूजर्स ने इस बार भी इंस्टाग्राम के डाउन होने पर ट्विटर पर अपनी समस्या की जानकारी दी. इसके साथ ही कई यूजर्स ने मीम्स भी शेयर किये.
क्या है वजह?
Instagram प्लैटफॉर्म के डाउन होने की वजह भी सामने नहीं आयी है. यूजर्स की मानें, तो उन्हें ऐप यूज करने में दिकक्त हो रही थी. इसका सबसे ज्यादा प्रभाव अमेरिकी यूजर्स पर पड़ा है. डाउनडिटेक्टर के मुताबिक, यूके के लगभग दो हजार यूजर्स और भारत व ऑस्ट्रेलिया के यूजर्स ने इस समस्या को रिपोर्ट किया है. प्लैटफॉर्म के डाउन होने की वजह सामने नहीं आयी है. इस मामले में Meta ने फिलहाल कोई जानकारी भी नहीं दी है. लेकिन उम्मीद है, इंस्टाग्राम की सर्विस जल्द ही ठीक हो जाएगी.