Instagram अकाउंट हो गया हैक? चिंता न करें इस फीचर की मदद से वापस मिल जाएगा एक्सेस, जानें कैसे

अगर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है या फिर उसका पासवर्ड भूल गए हैं तो अब अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म Instagram ने हाल ही एक फीचर को पेश किया है. इस फीचर की मदद से आप अपना खोया हुआ अकाउंट वापस पा सकते हैं.

By Vyshnav Chandran | December 18, 2022 6:51 AM

How To Get Hacked Instagram Account Back: हम सभी फोटो शेयरिंग ऐप और सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम का इस्तेमाल तो करते ही हैं. इस प्लैटफॉर्म का इस्तेमल मुख्य तौर पर फोटोज, वीडियोज और रील्स को शेयर करने के लिए किया जाता है. लेकिन, कई बार ऐसा होता है कि हमारा अकाउंट हैक हो जाता है या फिर हम उसका पासवर्ड भूल जाते हैं. ऐसा होने से हमारे लिए काफी मुसीबतें खड़ी हो जाती है. बता दें ऐसे ही हालातों से बचने और निपटने के लिए सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम ने अपने प्लैटफॉर्म पर नये फीचर को जोड़ा है. इस फीचर की मदद से आप अपने हैक्ड अकाउंट को वापस पा सकेंगे. इस फीचर की जानकारी कंपनी ने अपने एक ब्लॉगपोस्ट के जरिये यूजर्स को दी. चलिए इस फीचर के बारे में और इसका कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

Instagram Hacked Hub Feature

यूजर्स के हैक्ड अकाउंट्स को वापस दिलाने के लिए Instagram ने जिस फीचर को प्लैटफॉर्म पर जोड़ा है उसका नाम ‘हैक्ड हब’ रखा गया है. यह फीचर मुख्य तौर पर यूजर्स की मदद करेगा उनका खोया हुआ या फिर हैक्ड अकाउंट को वापस दिलाने में. इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं है. इसके लिए यूजर्स को सिर्फ www.instagram.com/hacked पर विजिट करना होगा और आगे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

इन स्टेप्स को फॉलो कर वापस पाएं अपना इंस्टाग्राम अकॉउंट

  • अपने हैक्ड अकाउंट को वापस पाने के लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन या फिर डेस्कटॉप पर www.instagram.com/hacked साइट को ओपन कर लें.

  • पेज ओपन होते साथ आपको टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन, फोरगेट पासवर्ड और हैक्ड का ऑप्शन दिखाई देगा.

  • इनमें से सही विकल्प को चुन लें.

  • अब आपको अपने खोये हुए अकाउंट को वापस पाने के लिए कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा और अकाउंट से सम्बन्धी जानकारी देनी होगी.

Next Article

Exit mobile version