Loading election data...

Instagram लेकर आया 2022 Recap Reel फीचर, इस तरह करें इस्तेमाल

सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम अपने यूजर्स के लिए 2022 रिकैप रील फीचर लेकर आया है. इस फीचर की मदद से यूजर्स खुद के साल 2022 का रिकैप रील बना सकेंगे और अपने प्रोफाइल पर उसे शेयर भी कर सकेंगे. चलिए जानते हैं इससे जुड़े आसान स्टेप्स.

By Vyshnav Chandran | December 21, 2022 8:29 AM

Instagram 2022 Recap Reel Feature: सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम का इस्तेमाल हम सभी करते हैं. यह एक फोटो शेयरिंग प्लैटफॉर्म है और युवाओं के बीच इसे काफी पसंद भी किया जाता है. बता दें Instagram अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए आये दिन कई तरह के फीचर्स लेकर आता रहता है. इन फीचर्स की वजह से यूजर्स का एक्सपीरियंस काफी बेहतर हो जाता है. अगर आप इस प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए Instagram के रिकैप रील फीचर के बारे जानना बेहद ही जरुरी है. इस फीचर की मदद से आप अपने साल 2022 के सभी मेमोरीज को रील के रूप में शेयर कर सकेंगे. चलिए जानते हैं आप Instagram के इस नये फीचर का फायदा किस तरह से उठा सकते हैं.

इस तरह बनाएं अपना रिकैप रील

साल 2022 का रिकैप रील बनाने के लिए यूजर्स को अपने प्रोफाइल से 3 से लेकर 14 फोटोज या फिर वीडियोज को चुन लेना होगा. बाद में इन सभी फोटोज और वीडियोज आपस में जोड़ देना होगा. यूजर्स बैड बन्नी, डीजे खालिद, बादशाह या स्ट्रेंजर थिंग्स स्टार प्रिया फर्ग्यूसन जैसे कलाकारों और इन्फ्लुएंसर्स से एक टेम्पलेट चुनकर अपने 2022 रीकैप रील को और अधिक अनुकूलित कर सकते हैं. जानकारी के लिए बता दें Instagram की तरफ से इस फीचर को ग्लोबल लेवल पर पेश कर दिया गया है और इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने रील को दोस्तों और कॉन्टेक्ट्स के साथ शेयर भी कर पाएंगे.

रिकैप रील बनाने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो

  • इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए ऐप के होमपेज पर दिए गए Create Your 2022 Recap Reel ऑप्शन पर क्लिक कर दें

  • इसके बाद अपने पसंद के टेम्पलेट को चुन लें

  • इसके बाद Use Template ऑप्शन पर क्लिक कर दें

  • अब, आपको टेम्पलेट में वीडियो क्लिप को अपने फोटो और वीडियो के साथ बदलने का ऑप्शन मिलेगा. उन फोटोज और वीडियो का चयन करें जिन्हें आप बदलना चाहते हैं

  • सारे फोटोज और वीडियोज को चुन लेने के बाद स्क्रीन के नीचे के तरफ दिए गए एरो बटन पर क्लिक कर दें.

  • अब आपको आपके स्क्रीन पर फाइनल आउटपुट की प्रीव्यू दिखाई देगी. आप अगर चाहें तो फाइनल आउटपुट प्रीव्यू में अपने हिसाब से बदलाव भी कर सकते हैं.

  • एक बाद सभी प्रक्रियाएं पूरी हो जाए तो राइट कार्नर पर दिए गए Next बटन पर क्लिक कर दें.

  • अब आप अपने 2022 रीकैप रील को फ़ुल स्क्रीन मोड में देखते हुए उसमें और बदलाव कर सकते हैं. एक बार जब आप बदलाव करना समाप्त कर लें, तो नेक्स्ट बटन चुनें.

  • आप चाहें तो इस रील के साथ लोकेशन और कैप्शन भी जोड़ सकते हैं.

  • इन सभी स्टेप्स को पूरा कर शेयर ऑप्शन पर क्लिक कर दें.

Next Article

Exit mobile version