Loading election data...

Instagram के ये नये टूल्स कोरोना वाली सोशल डिस्टेंसिंग के बीच आपको नहीं होने देंगे ‘बोर’

Instagram ने एक नया फीचर पेश किया है नाम है Co-Watching. इसके तहत यूजर्स वीडियो चैट करते हुए एक साथ किसी Instagram पोस्ट को देख पाएंगे. इस फीचर को लोगों को एक-दूसरे से वर्चुअली कनेक्ट रखने के लिए पेश किया गया है. ऐसे समय में जब कोरोनावायरस ने हमें अपने घरों में कैद रहने के […]

By Rajeev Kumar | March 25, 2020 5:17 PM

Instagram ने एक नया फीचर पेश किया है नाम है Co-Watching. इसके तहत यूजर्स वीडियो चैट करते हुए एक साथ किसी Instagram पोस्ट को देख पाएंगे.

इस फीचर को लोगों को एक-दूसरे से वर्चुअली कनेक्ट रखने के लिए पेश किया गया है. ऐसे समय में जब कोरोनावायरस ने हमें अपने घरों में कैद रहने के लिए मजबूर कर दिया है, इंस्टाग्राम का यह नया फीचर यूजर्स के लिए बड़े काम का साबित हो सकता है.

वहीं, कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म से इस जानलेवा वायरस से जुड़े फेक पोस्ट्स को भी हटा दिया है. यही नहीं, इंस्टाग्राम ने COVID-19 से संबंधित कुछ स्टिकर्स भी पेश किये हैं, जिन्हें आप अपनी स्टोरी में पोस्ट कर COVID-19 की जानकारी शेयर कर सकते हैं.

ये स्टिकर्स काफी मजेदार हैं. इसमें हाथ धोना, स्टे सेफ, कीप पॉजिटिव आदि स्टिकर्स शामिल हैं. साथ ही Work From Home सर्च करने पर भी आप इससे जुड़े कुछ आर्कषक स्टिकर्स मिलेंगे.

बहरहाल, Instagram Co-Watching के जरिए कई यूजर्स वीडियो चैट पर एक साथ इंस्टाग्राम पोस्ट देख पाएंगे. वीडियो चैट के लिए आपको डायरेक्ट विकल्प पर जाना होगा. इसके बाद वीडियो चैट आइकन को टैप करना है.

आप इसमें अपने एक से ज्यादा दोस्तों को जोड़ सकते हैं. इससे आपकी वीडियो चैट शुरू हो जाएगी. इसमें नीचे की तरफ दिए गए मीडिया बटन पर टैप करने से आप किसी भी पोस्ट को सेलेक्ट कर अपने दोस्त को दिखा पाएंगे. सोशल डिस्टेंसिंग के लिए यह एक अच्छा टूल कहा जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version