सस्ते फोन में भी चलेगा इंस्टाग्राम, ऐप का लाइट वर्जन हुआ लॉन्च

Instagram Lite App: इंस्टाग्राम ने दुनिया के 170 देशों में Instagram Lite ऐप लॉन्च किया है. इस बात की जानकारी इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी फेसबुक ने अपनी एक ब्लॉग पोस्ट के जरिये दी है. सस्ता स्मार्टफोन यूज करनेवाले लोगों के लिए यह खुशखबरी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2021 7:55 PM

Instagram Lite App: इंस्टाग्राम ने दुनिया के 170 देशों में Instagram Lite ऐप लॉन्च किया है. इस बात की जानकारी इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी फेसबुक ने अपनी एक ब्लॉग पोस्ट के जरिये दी है. सस्ता स्मार्टफोन यूज करनेवाले लोगों के लिए यह खुशखबरी है.

इंस्टाग्राम लाइट ऐप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि आप इसे 2जी और 3जी फोन में भी चला सकते हैं. फिलहाल इंस्ट्राग्राम लाइट ऐप को सिर्फ एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के लिए ही लॉन्च किया गया है और इस ऐप का साइज सिर्फ 2MB का है.

बहुत से देशों में बड़ी आबादी के पास अब भी वैसे स्मार्टफोन्स नहीं है, जिन पर हाई स्पीड इंटरनेट चलाया जा सके. भारत की बात करें तो यहां बहुत से लोगों के पास 4जी सपोर्ट करने वाला फोन ही नहीं है, ऐसे में ये यूजर्स 2जी और 3जी सपोर्ट करने वाले फोन्स का ही इस्तेमाल करते हैं. इन्हीं यूजर्स के लिए इंस्टाग्राम लाइट ऐप आया है.

Also Read: Twitter लाया घर बैठे पैसे कमाने का मौका, हर महीने होगी 50 हजार रुपये तक की कमाई
2MB का है इंस्टाग्राम लाइट ऐप

अगर आप इंस्टाग्राम के रेगुलर वर्जन को डाउनलोड करते हैं, तो इसका साइज 30MB का है, वहीं आपके फोन में अगर हाई स्पीड इंटरनेट काम नहीं करता है तो आपको इंस्टाग्राम ऐप से अच्छी रिस्पॉन्स नहीं मिलती है और पेज भी अच्छे से नहीं खुलता है. इंस्टाग्राम लाइट में लगभग सभी प्रमुख फीचर्स मौजूद हैं जिनका लोग इस्तेमाल करते हैं.

Also Read: Spotify पर मजे से सुनें भोजपुरी और पंजाबी गाने; मिला 12 भारतीय भाषाओं का सपोर्ट

Next Article

Exit mobile version