Loading election data...

Instagram पर अब डेस्कटॉप से भी दोस्तों को भेज सकेंगे डायरेक्ट मैसेज

Instagram now lets users send direct messages on its desktop platform and the feature is rolling out to users around the world इंस्टाग्राम ने यूजर्स को दी डायरेक्ट मैसेज की सुविधा, अब डेस्कटॉप से भी दोस्तों को भेज सकेंगे मैसेज

By दिल्ली ब्यूरो | April 13, 2020 1:02 PM

Instagram now lets users send direct messages on its desktop platform : यूजर्स के अनुभव को पहले से बेहतर बनाने के लिए इंस्टाग्राम ने एक नया फीचर ‘डायरेक्ट मैसेज’ लांच किया है. इस नये फीचर के चलते अब इंस्टाग्राम यूजर मोबाइल पर ऐप ओपन किये बिना डेस्कटॉप से अपने दोस्तों को मैसेज भेज सकेंगे.

हाल में कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर डायरेक्ट मैसेज की सुविधा शुरू की है. इस नये परिवर्तन की जानकारी देते हुए कंपनी ने ट्वीट किया है कि अब आप डेस्कटॉप या कंप्यूटर से भी इंस्टाग्राम डायरेक्ट मैसेज भेज और रिसीव कर सकते हैं. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप दुनिया में कहां हैं.

इंस्टाग्राम के इस फीचर से डेस्कटॉप और लैपटॉप पर इंस्टाग्राम चलानेवाले यूजर्स को सुविधा मिलेगी. कंप्यूटर के लिए आया डायरेक्ट मैसेज फीचर काफी हद तक मोबाइल ऐप जैसा ही है. इंस्टाग्राम वेब के यूजर नया चैट शुरू करने के साथ ही डायरेक्ट मैसेज एक्सेस कर नया ग्रुप भी बना सकते हैं.

यूजर किसी मैसेज पर डबल टैप कर उसे लाइक कर सकते हैं. दोस्तों का स्टेटस चेक कर सकते हैं और फोटो भी शेयर कर सकते हैं. इसके साथ ही यूजर्स को अब डेस्कटॉप पर डायरेक्ट मैसेजेस के नोटिफिकेशंस भी देखने को मिलेंगे. यदि यूजर्स आनेवाले डायरेक्‍ट मैसेजेस के लिए नोटिफिकेशन का ऑप्‍शन ऐड करना चाहते हैं, तो वेबसाइट के टॉप राइट कॉर्नर में दिये ऑप्‍शन से उसे भी एक्टिवेट कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version