Corona से जान गंवानेवाले यूजर्स को श्रद्धांजलि देने के लिए इंस्टाग्राम लांच करेगा रिमेंबरिंग फीचर

Instagram will launch Remembering feature to pay tribute to users who lost their lives to Coronavirus वैश्विक स्तर पर प्रकोप बरसा रहे कोरोना वायरस ने जिन लोगों की जान ली है, उनमें कई इंस्टाग्राम यूजर भी शामिल हैं. अपने इन यूजर्स को श्रद्धांजलि देने के लिए इंस्टाग्राम जल्द ही एक नया फीचर लाॅन्च करने जा रहा है. 'रिमेंबरिंग' नामक इस फीचर को लॉन्च करने के पीछे इंस्टाग्राम का मुख्य उद्देश्य उन लोगों की यादों को संजोना है, जो महामारी से जिंदगी की जंग लड़ते हुए हार गये. जल्द ही ऐसे यूजर्स के इंस्टाग्राम प्रोफाइल के नीचे रिमेंबरिंग का बैनर लगाया जायेगा.

By Rajeev Kumar | April 25, 2020 1:13 PM
an image

Instagram Remembering Feature Coronavirus : वैश्विक स्तर पर प्रकोप बरसा रहे कोरोना वायरस ने जिन लोगों की जान ली है, उनमें कई इंस्टाग्राम यूजर भी शामिल हैं. अपने इन यूजर्स को श्रद्धांजलि देने के लिए इंस्टाग्राम जल्द ही एक नया फीचर लाॅन्च करने जा रहा है.

‘रिमेंबरिंग’ नामक इस फीचर को लॉन्च करने के पीछे इंस्टाग्राम का मुख्य उद्देश्य उन लोगों की यादों को संजोना है, जो महामारी से जिंदगी की जंग लड़ते हुए हार गये. जल्द ही ऐसे यूजर्स के इंस्टाग्राम प्रोफाइल के नीचे रिमेंबरिंग का बैनर लगाया जाएगा.

Also Read: Instagram पर अब डेस्कटॉप से भी दोस्तों को भेज सकेंगे डायरेक्ट मैसेज

मृत व्यक्ति के इंस्टाग्राम प्रोफाइल को डिएक्टिवेट करने या मेमोरियलाइज्ड फीचर से जोड़ने के लिए परिवार का कोई सदस्य या दोस्त कंपनी से संपर्क कर सकता है. ऐप से खाते को डिएक्टिवेट करने के लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा.

वहीं, मृतक का अकाउंट मेमोरियलाइज्ड होने के बाद कोई भी उस अकाउंट में लॉगइन नहीं कर पाएगा. मेमोरियलाइज्ड अकाउंट वैसा ही नजर आएगा जैसे अन्य अकाउंट दिखते हैं. मृत्यु से पहले यूजर ने जो भी फोटो या वीडियो ऑडियंस के साथ साझा किये हाेंगे, वे भी अकाउंट में पहले की तरह दिखाई देंगे. यदि कोई इन अकाउंट्स में दी गयी जानकारियों को बदलना चाहेगा, तो वह ऐसा नहीं कर पाएगा.

Also Read: Instagram के ये नये टूल्स कोरोना वाली सोशल डिस्टेंसिंग के बीच आपको नहीं होने देंगे ‘बोर’

आपको बताते चलें कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम भी सक्रिय है. कंपनी ने हाल ही में एक फीचर लॉन्च किया है, जिसके जरिये यूजर्स को इंस्टाग्राम फीड में कोरोना वायरस से संबंधित हर जानकारी मिलेगी.

इंस्टाग्राम ने इस बारे में बताया है कि वह अपने यूजर्स तक कोरोना से संबंधित जानकारी पहुंचाना चाहता है. समय-समय पर कंपनी इसके लिए अपडेट्स जारी करती है. कंपनी ने ट्वीट के जरिये बताया था कि यूजर्स को इंस्टाग्राम फीड पर वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के साथ स्थानीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से दी जा रही जानकारी भी मिलेगी.

Also Read: Instagram अपने यूजर्स को कोरोना वायरस के बारे में करेगा जागरूक, लॉन्च किया नया फीचर

Exit mobile version