Paytm, Amazon और Mobikwik की यह सर्विस महीने के आखिरी दिनों में नहीं होने देगी पैसों की किल्लत

Paytm, Mobikwik, Amazon, Buy Now Pay Later: महीने के आखिरी दिनों में आम तौर पर लोगों के बैंक अकाउंट में पैसे खत्म होने लगते हैं. देश में इन दिनों कई कंपनियां 'बाय नाउ पे लेटर' (Buy Now Pay Later) की सुविधा देकर आम लोगों की इस मुश्किल को आसान करने की कोशिश कर रही हैं. देश के बड़े डिजिटल वॉलेट पेटीएम (Paytm), अमेजन पे (Amazon Pay) और मोबिक्विक (MobiKwik) भी 'बाय नाउ पे लेटर' की सुविधा दे रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2021 11:53 AM

Paytm, Mobikwik, Amazon, Buy Now Pay Later: महीने के आखिरी दिनों में आम तौर पर लोगों के बैंक अकाउंट में पैसे खत्म होने लगते हैं. देश में इन दिनों कई कंपनियां ‘बाय नाउ पे लेटर’ (Buy Now Pay Later) की सुविधा देकर आम लोगों की इस मुश्किल को आसान करने की कोशिश कर रही हैं. देश के बड़े डिजिटल वॉलेट पेटीएम (Paytm), अमेजन पे (Amazon Pay) और मोबिक्विक (MobiKwik) भी ‘बाय नाउ पे लेटर’ की सुविधा दे रही है. इस सर्विस के तहत कंपनी अपने यूजर्स को एक क्रेडिट लिमिट देती है. यूजर्स क्रेडिट लिमिट के अंदर खर्च करने के बाद बकाये अमाउंट का पेमेंट 15 या 30 दिन बाद कर सकते हैं.

Paytm Postpaid से शॉपिंग करें, पेमेंट एक महीने बाद करें

देश की टॉप ई-वॉलेट कंपनी पेटीएम भी अपने यूजर्स को ‘बाय नाउ पे लेटर’ सर्विस ऑफर करती है. कंपनी ने इसका नाम ‘पेटीएम पोस्टपेड’ (Paytm Postpaid) रखा है. पेटीएम पोस्टपेड अपने यूजर्स को 1 लाख रुपये तक का क्रेडिट लिमिट देती है. यूजर्स क्रेडिट लिमिट के अंदर खर्च कर सकते हैं और भुगतान अगले महीने कर सकते हैं. पेटीएम पोस्टपेड सर्विस काे आप पेटीएम ऐप पर रिचार्ज, बिल पेमेंट या शॉपिंग आदि में इस्तेमाल कर सकते हैं. खास बात है कि पेटीएम पोस्टपेड यूजर्स अपने आसपास किराना स्टोर पर भी इसके जरिये खरीदारी कर सकते हैं. पेटीएम पोस्टपेड के तीन वेरिएंट्स हैं- Lite, Delite और Elite.

Amazon Pay Later – अभी शॉपिंग कर एक महीने बाद पेमेंट करें

ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन भी अपने यूजर्स को ‘बाय नाउ पे लेटर’ सर्विस दे रही है. कंपनी ने इस सर्विस का नाम ‘अमेजन पे लेटर’ (Amazon Pay Later) रखा है. अमेजन पे लेटर सर्विस का इस्तेमाल Amazon.in या अमेजन ऐप पर किया जा सकता है. अमेजन की इस पहल का इस्तेमाल आप रोजमर्रा की जरूरी सामानों से लेकर घरेलू उपकरणों, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, रोजमर्रा की आवश्यक चीजों, किराने का सामान, बिजली बिल, मोबाइल और डीटीएच रिचार्ज जैसे यूटिलिटी बिलों का भुगतान तक कर सकते हैं. हालांकि इस सर्विस का इस्तेमाल आप गिफ्ट कार्ड खरीदने या अमेजन पे बैलेंस में मनी लोड करने के लिए नहीं कर सकते हैं.

Mobikwik ZIP से शॉपिंग करें और 15 दिन बाद बिल का पेमेंट करें

मोबिक्विक की ‘बाय नाउ पे लेटर’ सर्विस का नाम ‘जिप’ (ZIP) रखा है. ZIP सर्विस लिमिटेड यूजर्स को ही मिलती है. ZIP के जरिये आपको कितनी क्रेडिट लिमिट मिलेगी, यह आपके ट्रांजैक्शन बिहेवियर पर निर्भर करता है. ZIP का यूज मोबिक्विक ऐप के भीतर और सभी मर्चेंट पर किया जा सकता है, जो मोबिक्विक को पेमेंट ऑप्शन के रूप में स्वीकार करते हैं. खास बात है यह कि ZIP सर्विस का इस्तेमाल आप मोबिक्विक वॉलेट में पैसे लोड करने के लिए भी कर सकते हैं.

Also Read: WhatsApp पर अगर आपको भी मिले Amazon का यह मैसेज, तो उसे खोलने से पहले पढ़ लें यह खबर; खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट
Also Read: Paytm से ऑर्डर करें FASTag, मिलेगी होम डिलीवरी, यहां जानें आसान तरीका

Next Article

Exit mobile version