23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Intel 4004: पहले इंटेल प्रॉसेसर के 50 साल पूरे, इसकी खास बात जानते हैं आप?

Intel 4004 प्रॉसेसर पहला CPU था, जिसे इंटिग्रेटेड सर्किट्स और 2300 ट्रांजिस्टर्स की मदद से बनाया गया था.

इंटेल के पहले प्रॉसेसर को 50 साल पूरे हो गए हैं. कंप्यूटर प्रॉसेसर बनानेवाली कंपनी इंटेल अपने पहले 4004 प्रॉसेसर की 50वीं सालगिरह मना रही है. यह कमर्शियली उपलब्ध कराया गया कंपनी का पहला सिंगल चिप पर बेस्ड माइक्रोप्रॉसेसर था.

Intel 4004 प्रॉसेसर पहला CPU था, जिसे इंटिग्रेटेड सर्किट्स और 2300 ट्रांजिस्टर्स की मदद से बनाया गया था. इसका आकार उंगलियों के नाखून जितना था और इसमें 16 पिन्स थीं. यह 740 kHz की मैक्सिमम क्लाॅक स्पीड पर काम करता था और इसमें एक सेकेंड में 92,600 इंस्ट्रक्शन्स को प्रॉसेस करने की क्षमता थी.

4004 प्रॉसेसर को इंटेल ने डेस्क कैल्कुलेटर के लिए डेवलप किया था. आगे चलकर पर्सनल कंप्यूटर के लिए यह क्रांतिकारी साबित हुआ. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंटेल ने सबसे पहले 12 प्रॉसेसर तैयार किये थे, जिन्हें निप्पॉन कंप्यूटिंग मशीन के लिए बनाया गया था. यह एक प्रिंटिंग कैल्कुलेटर था.

Also Read: Microsoft ने लॉन्च किया सबसे सस्ता Laptop, 20 हजार से कम में मिलेंगी इतनी खूबियां
Also Read: Cheapest Smart TV: 43 इंच स्मार्ट टीवी में ये हैं सबसे किफायती ऑप्शंस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें