Internet Shutdown: इंटरनेट बंदी से होता है अरबों का नुकसान, फिर भी सरकार क्यों करती है ऐसा? जानिए
internet shutdown loss - इंटरनेट बंद होने के कारण 2023 की पहली छमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था को 1.9 अरब डॉलर का नुकसान हो चुका है.
Internet Shutdown In India : इंटरनेट शटडाउन के मामले में भारत दुनिया के प्रमुख देशों में एक है. दुनियाभर में इंटरनेट शटडाउन पर नजर रखने वाली एजेंसी नेटलॉस ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि साल के शुरुआती छह महीने में इंटरनेट बंद रहने की वजह से देश को लगभग 1.9 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है. वैश्विक गैर-लाभकारी इकाई इंटरनेट सोसायटी ने अपनी रिपोर्ट ‘नेटलॉस’ में बताया कि ‘बंदी’ से लगभग 11.8 करोड़ डॉलर के विदेशी निवेश का भी नुकसान हुआ है और लगभग 21,000 नौकरियां भी गयीं.
क्यों बंद किया जाता है इंटरनेट?
देश में कानून व्यवस्था को दुरुस्थ करने के लिए इंटरनेट बंद किया जाता है. इंटरनेट बंद होने के कारण 2023 की पहली छमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था को 1.9 अरब डॉलर का नुकसान हो चुका है. हाल ही में जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई. ‘कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए’ हाल ही में पंजाब और मणिपुर में प्रशासन ने इंटरनेट बंद किया. रिपोर्ट में कहा गया, सरकारें अक्सर यह गलत धारणा बना लेती हैं कि इंटरनेट बंद करने से अशांति कम होगी, भ्रामक सूचनाओं के प्रसारण पर रोक लगेगी या साइबर सुरक्षा खतरों से नुकसान की आशंका कम हो जाएगी. लेकिन ‘बंदी’ से आर्थिक गतिविधियों पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है.
Also Read: 5G Scare: अमेरिका की एयरलाइन को 5जी नेटवर्क से क्या परेशानी है?
इंटरनेट बंद होने के क्या नुकसान हैं?
‘नेटलॉस’ की रिपोर्ट में कहा गया कि कानून व्यवस्था बनाने के लिए भारत में लगातार इंटरनेट बंद किये जाने के कारण यहां इस साल अब तक इसका जोखिम 16 प्रतिशत हो गया है, जिससे भारत दुनिया में इस साल सबसे ज्यादा जोखिम वाले देशों में से एक हो गया है. रिपोर्ट के अनुसार, इंटरनेट बंद होने से ई-कॉमर्स बंद हो जाता है, जिससे त्वरित किये जाने वाले लेन-देन नहीं होने से घाटा होता है, बेरोजगारी बढ़ती है, व्यापार-ग्राहक संवाद बाधित होता है और कंपनियों के लिए वित्तीय एवं साख संबंधी जोखिम पैदा होते हैं. रिपोर्ट में यह स्पष्ट किया गया कि वह ‘बंदी’ के खिलाफ है और उसने सरकारों से इसे लागू करने से परहेज करने का आग्रह किया, जिससे देश की अर्थव्यवस्था, समाज और इंटरनेट ढांचा प्रभावित होते हैं.(भाषा इनपुट के साथ)