iPhone 12 का इंतजार खत्म, Apple का लॉन्च इवेंट Hi Speed 13 अक्टूबर को
iPhone 12 launch on October 13 Apple Hi Speed event: Apple कंपनी iPhone 12 की नयी सीरीज ला रही है. इस सीरीज को Hi, Speed टैग लाइन के साथ पेश किया गया है. 13 अक्टूबर को Apple के स्पेशल इवेंट का आयोजन होना है. इसके लिए मीडिया इन्वाइट्स भेजे जा रहे हैं. यह इवेंट वर्चुअल होगा.
iPhone 12 launch on October 13 Apple Hi Speed event: Apple कंपनी iPhone 12 की नयी सीरीज ला रही है. इस सीरीज को Hi, Speed टैग लाइन के साथ पेश किया गया है. 13 अक्टूबर को Apple के स्पेशल इवेंट का आयोजन होना है. इसके लिए मीडिया इन्वाइट्स भेजे जा रहे हैं. यह इवेंट वर्चुअल होगा.
गौरतलब है कि हाल ही में Apple ने Apple Watch Time Flies इवेंट भी वर्चुअल ही आयोजित किया था. इस बार कोरोना वायरस के खतरे की वजह से दूसरे लॉन्च इवेंट की तरह यह भी वर्चुअल ही होगा. 13 अक्टूबर को iPhone 12 Launch Event की शुरुआत भारतीय समयानुसार रात के 10.30 बजे से होगी.
इवेंट में ऐपल आईफोन 12 सीरीज के स्मार्टफोन समेत अन्य प्रोडक्ट्स लॉन्च किये जाएंगे, जिनमें छोटे साइज के HomePod smart speaker और हेडफोन्स के साथ ही All New Apple TV streaming box भी हैं. ऐपल के आईफोन 12 सीरीज के फोन 5जी होंगे और यह पहली बार है जब आईफोन 5जी कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च हो रहा है.
Also Read: Apple iPhone 12 सीरीज के हैंडसेट्स की कीमत लॉन्च से पहले लीक, जानें कितने में मिलेगा नया आईफोन
ऐपल का यह इवेंट यूनाइटेड स्टेट के कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो स्थित Apple के कॉर्पोरेट हेडक्वॉर्टर Apple Park में आयोजित किया जाएगा. Apple के लाइव इवेंट को कंपनी की वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकेगा. एक महीने के दौरान ऐपल का यह दूसरा लॉन्च इवेंट है, जहां ऐपल के नये प्रोडक्ट्स से दुनिया रूबरू होगी. पिछले इवेंट में ऐपल वॉच सीरीज 6 और न्यू आईपैड एयर लॉन्च किये गए थे. वहीं, अब आईफोन 12 का इंतजार है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone 12 लाइनअप को नयी डिजाइन के साथ स्कवॉयर्ड एज और 5G टेक्नोलॉजी के साथ लाया जा रहा है. iPhone 12 सीरीज के तहत स्मार्टफोन के चार नये मॉडल पेश किये जाएंगे. इनमें 5.4 इंच साइज वाला iPhone 12 Mini, 6.1 इंच वाला iphone 12 और iphone 12 pro शामिल होगा. वहीं, iphone 12 pro Max स्मार्टफोन 6.7 इंच डिस्प्ले साइज में आयेगा.
Also Read: Apple ला रही सबसे छोटा स्मार्टफोन iPhone 12 Mini; जानें लॉन्च डेट, कीमत और फीचर्स