iPhone 15 Pro के ये फीचर्स आपको कर देंगे हैरान, जानें कैसे करते हैं काम

कुछ ही समय पहले Apple ने अपने iPhone 14 को दुनियाभर में लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन सीरीज में कई तरह के जबरदस्त फीचर्स और स्पेक्स मिलते हैं, iPhone 14 के बाद अब iPhone 15 के कुछ ऐसे फीचर्स सामने आये हैं जिनके बार में शायद ही आपको पता हो. तो चलिए जानते हैं इन फीचर्स के बारे में.

By Vyshnav Chandran | October 31, 2022 6:47 AM
an image

iPhone 15 Pro Specs: Apple हर कुछ समय में मार्केट में अपने iPhone के नये मॉडल्स पेश करता रहती है. हाल ही में कंपनी ने दुनिया के सामने अपने लेटेस्ट iPhone 14 सीरीज को पेश किया है. इस स्मार्टफोन में कई ऐसे फीचर्स हैं जिसने बायर्स को काफी खुश कर दिया. iPhone 14 पूरी तरह से मार्केट पकड़ चुका है और इसी बीच नये iPhone 15 सीरीज से जुड़ी कुछ बातें सामने आने लगी है. रिपोर्ट्स की अगर मानें तो कंपनी अब iPhone 15 Pro जैसे स्मार्टफोन्स में कुछ ऐसे फीचर्स देने वाली है जैसा कि पहले किसी भी iPhone सीरीज में नहीं दिया गया है. ये फीचर्स इस सीरीज को बाकी सभी सीरीज से अलग बना देंगे. अगर आप भी इन फीचर्स के बारे में जानना चाहते हैं तो इस स्टोरी को पूरा पढ़ें. इस स्टोरी में आपको iPhone 15 के फीचर्स से जुड़ी कमाल की चीजें पता चलने वाली है.

iPhone 15 में होगा पहले से ज्यादा रैम

रिपोर्ट्स की अगर मानें तो iPhone 15 Pro में अब कंपनी पहले से भी ज्यादा रैम दे सकती है. इस स्मार्टफोन में आपको 8GB तक रैम का सपोर्ट दिया जा सकता है. जानकारी के लिए बता दें iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max में कंपनी ने 6GB तक ही रैम का सपोर्ट दिया था. लेकिन iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में कंपनी 8GB तक रैम दे सकती है.

Bionic A17 चिपसेट का किया जा सकता है इस्तेमाल

iPhone 14 Pro और Pro Max में कंपनी ने अपने ही Bionic A16 चिपसेट का इस्तेमाल किया है लेकिन बात अगर करें iPhone 15 Pro Max और iPhone 15 Pro Max की तो इसमें कंपनी Bionic A17 चिपसेट का इस्तेमाल कर सकती है. परफॉरमेंस के मामले में यह चिपसेट और भी ज्यादा एफिसिएंट होगा.

iPhone 15 में नहीं मिलेंगे फिजिकल बटन्स

रिपोर्ट्स की अगर मानें तो iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max से कंपनी फिजिकल पावर और वॉल्यूम बटन्स को हटा सकती है. इन बटन्स की जगह अब कंपनी सेंसर्स का इस्तेमाल कर सकती है. यह सेंसर्स टच किये जाने पर यूजर्स को बिलकुल ही क्लिक किये जाने वाले एहसास दिलाएंगे.

Exit mobile version