iPhone 15: नये वाले आईफोन में क्या-क्या होगा नया? देखें पांच टॉप फीचर्स

Apple iPhone New Features - Apple अपनी नयी आईफोन सीरीज iPhone 15 को 12 सितंबर को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. लेटेस्ट आईफोन सीरीज के तहत कंपनी 4 मॉडल शामिल कर सकती है. इनमें से iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max मॉडल में कई नये फीचर जोड़े जा सकते हैं.

By Rajeev Kumar | August 30, 2023 10:19 PM
an image

Apple iPhone 15 Launch Update : टॉप टेक कंपनी ऐपल अपनी नयी आईफोन सीरीज, iPhone 15 लाइनअप, को आगामी 12 सितंबर को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. कंपनी अपने लेटेस्ट आईफोन सीरीज के तहत 4 मॉडल शामिल कर सकती है. चर्चा है कि इनमें से ‘प्रो’ (iPhone 15 Pro) और ‘प्रो मैक्स’ (iPhone 15 Pro Max) मॉडल में यूएसबी-सी पोर्ट, ए17 बायोनिक चिप, टाइटेनियम फ्रेम जैसे कई नये फीचर जोड़े जा सकते हैं. iPhone 15 Pro के बारे में अब तक जो खबरें सामने आयी हैं, उनके मुताबिक नयी आईफोन सीरीज जो नये फीचर्स के साथ लैस होकर आ रही है, आइए जानते हैं उनके बारे में-

A17 Bionic Chip

लेटेस्ट ए17 बायोनिक चिप के साथ, आईफोन 15 प्रो को अधिक स्पीड और हाई परफॉर्मेंस की सेटिंग मिल सकती है, जिससे यूजर्स को बेहतर एप्लिकेशन और गेमिंग अनुभव मिल सकता है.

Also Read: Apple iPhone 15 सीरीज स्मार्टफोन्स इस दिन होंगे लॉन्च, यहां पाएं पूरी जानकारी

Titanium Frame

आईफोन 15 प्रो नये टाइटेनियम फ्रेम के साथ आ सकता है. इससे फोन की डिजाइन में मजबूती तो मिलेगी ही, इसके साथ लुक भी प्रीमियम हो जाएगा.

Camera & Imaging Professional Features

iPhone 15 Pro में कैमरा सिस्टम में और भी अडवांस्ड फीचर्स मिलने की संभावना है. यह यूजर्स को बेहतर फोटोग्राफी और वीडियो शूटिंग का एक्सपीरिएंस प्रदान कर सकते हैं.

Also Read: iPhone 14 को बेहद ही सस्ते में खरीदने का मौका, यहां मिल रहे जबरदस्त डील्स

USB C-Type Port

iPhone 15 Pro में यूएसबी-सी पोर्ट का सपोर्ट दिये जाने की भी चर्चा है. इससे फास्ट चार्जिंग और डेटा सिंक्रनाइजेशन की स्पीड में बढ़ोतरी हो सकती है.

Ultra Thin Bezels

iPhone 15 Pro को लेकर जो लीक्स सामने आयी हैं, उनके अनुसार नये आईफोन के टॉप मॉडल में डिस्प्ले के चारों ओर पहले से पतले बेजल मौजूद होंगे. यह मॉडल कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आ सकता है.

Also Read: WhatsApp: iPhone यूजर्स को मिला व्हाट्सएप का यह नया फीचर, जानें कैसे करना है इस्तेमाल

Action Button

iPhone 15 Pro में ऐपल वॉच अल्ट्रा की तरह कस्टमाइजेबल एक्शन बटन मिल सकता है. यह बटन रिंग/साइलेंट बटन की जगह लेगा, जो पिछले हर आईफोन मॉडल में होता था. इस बटन के माध्यम से यूजर्स रिंग/साइलेंट, डू नॉट डिस्टर्ब, फ्लैशलाइट, लो पावर मोड जैसे सिस्टम फंक्शन असाइन कर पाएंगे.

Other Innovations

iPhone 15 Pro में कुछ और नये इनोवेशन्स भी शामिल किये जा सकते हैं. इनमें उन्नत बायोमेट्रिक सुरक्षा, अधिक प्राइवेसी कंट्रोल्स और यूजर एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने वाले अन्य सॉफ्टवेयर फीचर्स शामिल हैं.

Also Read: ALERT: बम की तरह फटेगा iPhone! Apple ने यूजर्स को चेतावनी, भारी पड़ेगी यह गलती

Exit mobile version