19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Corona का असर : iPhone, Android पर नये Emoji के लिए करें 2022 तक इंतजार

iPhone Android New Emoji Coronavirus : विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा वैश्विक महामारी घोषि​त हो चुके कोरोना वायरस का नकारात्मक प्रभाव कई क्षेत्रों में पड़ा है. कोरोना वायरस के चलते गूगल और ऐपल के लिए इमोजी डेवलप करनेवाली कंपनी ने बड़ा फैसला किया है. कंपनी ने कहा है कि वह अगले साल यानी 2021 में आईफोन और एंड्रॉयड में कोई नया इमोजी लेकर के नहीं आयेंगे.

iPhone and Android won’t get any new emoji in 2021 because of coronavirus : विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा वैश्विक महामारी घोषि​त हो चुके कोरोना वायरस का नकारात्मक प्रभाव कई क्षेत्रों में पड़ा है.

कोरोना वायरस के चलते गूगल और ऐपल के लिए इमोजी डेवलप करनेवाली कंपनी ने बड़ा फैसला किया है. कंपनी ने कहा है कि वह अगले साल यानी 2021 में आईफोन और एंड्रॉयड में कोई नया इमोजी लेकर के नहीं आयेंगे.

Also Read: Coronavirus से लड़ाई में साथ आये Apple और Google, हर फोन में मिलेगा कोरोना ट्रैकिंग ऐप

आईफोन और एंड्रॉयड के लिए इमोजी बनाने वाली कंपनी यूनिकोड कंसोर्शियम ने कहा है कि वह अपने नये इमोजी को लॉन्च करने की तारीख को छह महीने आगे खिसका रही है.

यूनिकोड कंसोर्शियम ने कहा है कि वो नये इमोजी को लाने की तारीख को मार्च से सितंबर 2021 कर रही है. इससे डाटा और स्पेसिफिकेशन पर भी असर देखने को मिलेगा. यूनिकोड 13.0 में इस साल जनवरी में स्वीकृत हो चुके 117 इमोजी मोबाइल फोन का हिस्सा बनेंगे.

Also Read: Aarogya Setu App कैसे खोज निकालता है आपके आसपास का कोरोना मरीज?

कंपनी ने कहा है कि वह यूनिकोड 14.0 को लागू करने की तारीख को सितंबर 2021 तक बढ़ा रही है. इसका मतलब यह लगाया जा रहा है कि नये इमोजी 2022 से पहले बाजार में नहीं आयेंगे.

बिजनेस इनसाइडर की एक रिपोर्ट के अनुसार कंसोर्शियम ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि हालात को देखते हुए हम ऐसा कर रहे हैं. अभी हम यह भी नहीं बता सकते हैं कि कौन सी तारीख में नये इमोजी लॉन्च होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें