CoronaVirus नहीं, इस वजह से महंगा हुआ iPhone
Apple ने अपने iPhones की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. कंपनी के iPhone 11 Pro, iPhone 11 Pro Max, iPhone 8 और iPhone 8 Plus जैसे हैंडसेट्स के अलावा Apple Watch और Mac Desktops भी महंगे हो गए हैं.
Apple ने अपने iPhones की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. कंपनी के iPhone 11 Pro, iPhone 11 Pro Max, iPhone 8 और iPhone 8 Plus जैसे हैंडसेट्स के अलावा Apple Watch और Mac Desktops भी महंगे हो गए हैं. इसके पीछे की मुख्य वजह बेसिक कस्टम्स ड्यूटी (BCD) में हुई बढ़ोतरी है.
कीमतें बढ़ने के बाद अब iPhone 11 Pro Max का 64 जीबी वाला वेरिएंट अब 1,11,200 रुपये में मिलेगा वहीं इसका 256 GB वाला वेरिएंट खरीदने के लिए आपको अब 1,25,200 रुपये चुकाने होंगे. इसके अलावा 512 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 1,43,200 रुपये होगी.
कंपनी ने iPhone XR, iPhone 11, iPhone 7, iPad, Apple Watch और Mac laptops की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. इसकी एक वजह यह भी है कि कंपनी iPhone XR और iPhone 7 भारत में ही असेंबल करती है वहीं बाकि के प्रोडक्ट्स चीन से आयात किये जाते हैं.