26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीन में iPhone फैक्ट्री बंद, नये आईफोन के लिए करना पड़ सकता है लंबा इंतजार

कोरोना महामारी की वजह से चीन में iPhone कारखानों को बंद कर दिया गया है. इन कारखानों में करीबन 3,00,000 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं. बता दें कारखाने बंद होने की वजह से अब नये iPhone के लिए 5 से लेकर 25 दिनों तक इंतजार करना पड़ सकता है.

iPhone Factories Closed in China: अगर आप अपने लिए iPhone 14 सीरीज के iPhone 14 Pro और Pro Max स्मार्टफोन लेना चाहते तो बता दें, फिलहाल चीन में iPhone कारखाने बंद कर दिए गए हैं. कारखानों के बंद होने के पीछे कोरोना महामारी को कारण बताया जा रहा है. कारखानों के बंद होने की वजह से अब आपको नये iPhone के लिए 5 दिनों से लेकर 25 दिनों तक इंतजार करना पड़ सकता है.

एप्पल इंक (Apple Inc.) ने अपने ग्राहकों को आगाह किया है कि उन्हें अपने ताजा आईफोन मॉडल को पाने के लिए कुछ लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. इसकी वजह यह है कि मध्य चीन में ठेकेदार फर्म के कारखाने पर कोविड संबंधी अंकुश लगाए जाने से कंपनी का उत्पादन प्रभावित हुआ है.

कंपनी ने यह घोषणा करते हुए और अधिक ब्योरा नहीं दिया. कंपनी ने हालांकि कहा कि झेंगझोऊ में फॉक्सकॉन द्वारा संचालित संयंत्र काफी कम क्षमता पर काम कर रहा है.

कंपनी ने कहा- पहले लगाए अनुमान की तुलना में आईफोन 14 प्रो (iPhone 14 Pro) और आईफोन 14 प्रो मैक्स (iPhone 14 Pro Max) की आपूर्ति काफी कम रहेगी. कंपनी ने कहा कि ग्राहकों को इस नए उत्पाद के लिए लंबा इंतजार करना होगा. (भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें