22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

iPhone Hidden Features: आईफोन में मौजूद हैं ये छिपे फीचर्स, ऐसे करते हैं काम

Apple के iPhone में आपको कई तरह के फीचर्स मिलते है. लेकिन, आज हम आपको उन छुपे फीचर्स के बारे में बताने वाले जिनके बारे में आपको शायद ही पता हो.

Apple iPhone Hidden Features: Apple ने भारत में अपना पहला iPhone स्मार्टफोन 15 साल पहले लॉन्च किया था. तब से लेकर अब तक iPhone में काफी बदलाव हो चुका है. आज हम आपको iPhone के ऐसे हिडेन फीचर्स के बारे में बताने वाले जिनके बारे में शायद ही आप जानते होंगे। तो चलिए इस लिस्ट की शुरुआत करते हैं.

iPhone पर छुपाया जा सकता है ई-मेल

Apple के iCloud के पास आपको एक ऐसा फीचर मिल जाएगा जो आपको ई-मेल छिपाने में मदद करेगा. इसकी मदद से आप किसी भी साइट पर लॉग-इन करते समय या फिर किसी भी चैनल को सब्सक्राइब करते समय अपना ई-मेल एड्रेस छुपा सकेंगे.

IPhone के छिपे हुए ट्रैकपैड को खोजें

अगर आपकी उंगलियां छोटी है तो आप इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते है. इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए अपने iPhone की स्पेस बार को दबाकर रखें.

अपने फोन के कैमरा को डॉक्यूमेंट स्कैनर की तरह इस्तेमाल करें

इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए एक ऐप खोलें जिसमें आप टेक्स्ट स्कैन करना चाहते हैं. यह किसी भी तरह के नोट्स, मैसजे या कोई अन्य ऐप हो सकता है जो आपको टेक्स्ट दर्ज करनेकी अनुमती देता है. टेक्स्ट डालने वाले स्थान पर कुछ सेकंड एक लिए टाइप करके रखें फिर अपनी उंगली हटा लें. आपको एक स्कैनर आइकन दिखाई देगाऔर साथ ही स्कैन टेक्स्ट का ऑप्शन भी दिखाई देगा.

तीन उंगलियों का इस्तेमाल करके करें Undo

शायद आपको नहीं पता होगा लेकिन आपके iPhone में Undo का ऑप्शन भी दिया गया है. इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको टेक्स्ट फील्ड पर तीन उंगलियों से टाइप करना होगा.

Siri की मदद से स्क्रीन को करें शेयर

अब आप Siri की मदद से अपना स्क्रीन भी शेयर कर सकेंगे. इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको Siri को स्टार्ट करना होगा और कहना होगा “Hey Siri, share this with XXXXX ” (XXXXX)की जगह पर आपको उस व्यक्ति का नाम लेना होगा जिनके साथ आप स्क्रीन शेयर करना चाहते हैं

अपने कैमरा फ्लैश को नोटिफिकेशन लाइट की तरह करें इस्तेमाल

इस फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने फोन के सेटिंग में घुसकर ‘Accessibility’ पर क्लिक करना होगा. फिर नीचे स्क्रोल करके ‘Audio/Visual’ ऑप्शन को चुनना होगा. इसके बाद आपको ‘LED Flash for Alerts’ ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें