19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

iPhone in India: अगले साल से भारत में बनने लगेगा आईफोन, सारी तैयारियां लगभग पूरी

Made In India iPhone - फॉक्सकॉन अगले साल अप्रैल से बेंगलुरु में iPhone बनाना शुरू करेगी. इसके लिए कर्नाटक सरकार जुलाई तक फॉक्सकॉन को जमीन आवंटित कर देगी, ताकि कंपनी iPhone बनाने के लिए फैक्ट्री और दूसरे प्लांट सेटअप कर पाए.

iPhone Made In India : ताइवान की मल्टी नेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता कंपनी फॉक्सकॉन अगले साल अप्रैल से बेंगलुरु में iPhone बनाना शुरू करेगी. इसके लिए कर्नाटक सरकार जुलाई तक फॉक्सकॉन को जमीन आवंटित कर देगी, ताकि कंपनी iPhone बनाने के लिए फैक्ट्री और दूसरे प्लांट सेटअप कर पाए. इस प्रोजेक्ट से 50,000 लोगों को नौकरी मिलेगी. फॉक्सकॉन तीन फेसेज में इस प्रोजेक्ट को पूरा करेगी और यह पूरा हो जाने पर कंपनी हर साल 2 करोड़ iPhones का निर्माण भारत में करेगी.

प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ऐपल के लिए विनिर्माण करने वाली कंपनी फॉक्सकॉन बेंगलुरु के पास अपने प्रस्तावित देवनहल्ली संयंत्र में 2024 तक आईफोन का विनिर्माण शुरू कर सकती है. कर्नाटक के बड़े एवं मध्यम उद्योग मंत्री एमबी पाटिल ने कहा कि सरकार इस साल एक जुलाई तक कंपनी को जरूरी जमीन सौंप देगी. उन्होंने कहा कि फॉक्सकॉन की योजना 2024 तक संयंत्र से आईफोन का विनिर्माण शुरू करने की है.

Also Read: 10 हजार से सस्ता Realme का यह स्मार्टफोन देता है iPhone 14 Pro Max वाली वाइब्स, फीचर्स दिल जीतनेवाले

कर्नाटक के बड़े एवं मध्यम उद्योग मंत्री एमबी पाटिल ने कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक के बाद यह बात कही. कंपनी के अधिकारी हाल ही में शिष्टाचार मुलाकात के तहत उनसे मिले. इस दौरान राज्य के आईटी मंत्री प्रियांक खड़गे भी मौजूद थे.

पाटिल ने कहा, देवनहल्ली स्थित आईटीआईआर (सूचना प्रौद्योगिकी निवेश क्षेत्र) में चिह्नित 300 एकड़ भूमि एक जुलाई, 2023 तक सौंप दी जाएगी. इसके साथ ही, सरकार 50 लाख लीटर प्रतिदिन पानी की आपूर्ति के साथ ही बिजली, सड़क संपर्क और अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराएगी. (भाषा इनपुट के साथ)

Also Read: iPhone और iPad पर आनेवाले कैप्चा को कैसे स्किप करें? जान लीजिए काम के टिप्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें