IPL 2020 : MS Dhoni के फैंस के लिए Oppo Reno 4 Pro स्मार्टफोन का स्पेशल एडिशन लॉन्च

IPL 2020, MS Dhoni, Oppo Reno 4 Pro, Latest Smartphone: IPL 2020 क्रिकेट सीजन में Oppo ने MS Dhoni के फैंस के लिए Reno 4 Pro स्मार्टफोन का स्पेशल एडिशन पेश कर दिया है. खास बात यह है कि ब्लू कलर में लाये गए Oppo Reno 4 Pro गैलेक्टिक फोन पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (Indian Cricket Team ex-captain MS Dhoni) के हस्ताक्षर हैं. इसे 8 जीबी रैम व 128 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ लाया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2020 6:39 PM

IPL 2020, MS Dhoni, Oppo Reno 4 Pro, Latest Smartphone: IPL 2020 क्रिकेट सीजन में Oppo ने MS Dhoni के फैंस के लिए Reno 4 Pro स्मार्टफोन का स्पेशल एडिशन पेश कर दिया है. खास बात यह है कि ब्लू कलर में लाये गए Oppo Reno 4 Pro गैलेक्टिक फोन पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (Indian Cricket Team ex-captain MS Dhoni) के हस्ताक्षर हैं. इसे 8 जीबी रैम व 128 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ लाया गया है.

Oppo Reno 4 Pro की कीमत और उपलब्धता

MS Dhoni के फैंस के लिए इस फोन के रिटेल बॉक्स को रीडिजाइन किया गया है. ओप्पो के इस स्मार्टफोन की कीमत 34,990 रुपये है. डिवाइस के रियर पर एमएस धौनी के ऑटोग्राफ के साथ MS Dhoni लिखा हुआ है. ग्राहक इसे 24 सितंबर से खरीद सकेंगे.

Oppo Reno 4 Pro के फीचर्स

  • डिस्प्ले : 6.5 इंच (1080×2400 पिक्सल), फुल एचडी+

  • प्रोसेसर : ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G

  • रैम : 8 जीबी

  • इंटर्नल स्टोरेज : 128 जीबी

  • ऑपरेटिंग सिस्टम : एंड्रॉयड 10 पर आधारित कलरओएस 7.2

  • क्वॉड रियर कैमरा सेटअप : 48MP + 8MP + 2MP + 2MP

  • फ्रंट कैमरा : 32MP

  • खास फीचर्स : 65 वाट SuperVOOC 2.0 फास्ट चार्जिंग

  • बैटरी : 4,000 mAh

  • कनेक्टिविटी : 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.0,GPS/A-GPS, माइक्रो USB पोर्ट

Also Read: LG ने पेश किया सस्ता स्मार्टफोन Q31, कीमत और फीचर्स के लिए यहां क्लिक करें

Next Article

Exit mobile version