iQOO 11 5G के लॉन्च डेट से उठा पर्दा, यहां पाएं फीचर्स की जानकारी
iQOO ने अपने इस लेटेस्ट स्मार्टफोन की जानकारी साझा नहीं की है लेकिन, लीक्ड जानकारी के आधार पर हम बता सकते हैं कि इस स्मार्टफोन में हाई एन्ड फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स मिलने वाले हैं. चलिए इस स्मार्टफोन के एक्सपेक्टेड फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.
iQOO 11 5G Leaked Specs: iQOO आने वाले कुछ ही समय में अपनी लेटेस्ट परफॉरमेंस सीरीज स्मार्टफोन 11 5G को लॉन्च करने वाली है. इस स्मार्टफोन को लॉन्च होने में फिलहाल कुछ समय बाकी है लेकिन, लॉन्च होने से पहले ही इस स्मार्टफोन के कुछ स्पेक्स और फीचर्स लीक हो चुके हैं. फिलहाल कंपनी ने इन फीचर्स की जानकारी आधिकारिक तौर पर नहीं दी है और जो भी जानकारी हम इस स्टोरी में आपको देने वाले हैं वे सभी लीक्ड जानकारियों के आधार पर है. रिपोर्ट्स की अगर माने तो इस स्मार्टफोन में Snapdragon Gen 2 और 5,000mAh बैटरी जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं.
BMW के साथ पार्टनरशिप
रिपोर्ट्स की अगर माने तो iQOO ने इस स्मार्टफोन को लॉन्च करने से पहले BMW से पार्टनरशिप किया है. इस स्मार्टफोन में आपको BMW का डिजाइन मिलने वाला है. रिपोर्ट्स की अगर मानें तो इस स्मार्टफोन के बॉडी में रेड, ब्लैक और ब्लू स्ट्राइप्स भी देखने को मिलने वाले हैं. इन डिजाइनर स्ट्राइप्स की वजह से यह स्मार्टफोन देखने में काफी जबरदस्त लगने वाली है. इस स्मार्टफोन को आप देखकर ही बता सकेंगे कि इसे BMW के साथ पार्टनरशिप में बनाया गया है.
iQOO 11 5G Specification
इस स्मार्टफोन के लीक्ड स्पेक्स शीट पर नजर डालें तो इसमें आपको 6.78 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है. यह डिस्प्ले 1440p रेजोल्यूशन के साथ आता है. यह डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करेगा. बेहतर परफॉरमेंस के लिए कंपनी ने Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. फिलहाल इसके स्टोरेज ऑप्शंस और कैमरा सेटअप की जानकारी हमारे पास नहीं है लेकिन, इसके बैटरी की अगर बात करें तो कंपनी इसमें 5,000mAh की बैटरी दे सकती है और इसमें आपको 120W फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट मिल सकता है.
iQOO 11 5G Price and Launch Date
इस स्मार्टफोन के कीमत की जानकारी तो फिलहाल सामने नहीं आ पायी है. लेकिन, स्पेक्स को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह एक प्रीमियम सेगमेंट का स्मार्टफोन होगा. वहीं अगर इसके लॉन्च डेट की बात करें तो कंपनी इसे साल 2023 के जनवरी महीने में लॉन्च कर सकती है.