12GB RAM, 48MP कैमरा और धाकड़ प्रोसेसर के साथ आया iQOO 7 स्मार्टफोन सीरीज, यहां जानिए कीमत और सारी खूबियां
iQOO 7, iQOO 7 Legend, price, features, specification: वीवो (Vivo) के सब-ब्रांड iQOO 7 सीरीज भारत में लॉन्च हो गई है. कंपनी ने इस सीरीज में दो गेम-सेंट्रिक स्मार्टफोन iQoo 7 और iQoo 7 Legend को पेश किया है. इस सीरीज के स्मार्टफोन 66W के फ्लैश चार्ज के साथ आते हैं और इसमें स्नैपड्रैगन 800 सीरीज प्रोसेसर मिलता है. iQoo 7 का मुकाबला Mi 11X और iQoo 7 Legend का मुकाबला Mi 11X Pro और OnePlus 9R के साथ होगा.
वीवो (Vivo) के सब-ब्रांड iQOO 7 सीरीज भारत में लॉन्च हो गई है. कंपनी ने इस सीरीज में दो गेम-सेंट्रिक स्मार्टफोन iQoo 7 और iQoo 7 Legend को पेश किया है. इस सीरीज के स्मार्टफोन 66W के फ्लैश चार्ज के साथ आते हैं और इसमें स्नैपड्रैगन 800 सीरीज प्रोसेसर मिलता है. iQoo 7 का मुकाबला Mi 11X और iQoo 7 Legend का मुकाबला Mi 11X Pro और OnePlus 9R के साथ होगा.
iQoo 7 इसी साल मार्च में चीन में लॉन्च हुए iQoo Neo 5 का रीब्रांडेड वर्जन है. वहीं iQoo 7 Legend को BMW M मोटरस्पोर्ट्स रेसिंग की साझेदारी में लॉन्च किया गया है. iQoo 7 और iQoo 7 Legend दोनों फोन को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है. दोनों फोन में पंचहोल डिस्प्ले है. फोन में डुअल स्पीकर मिलेगा, जिसके साथ हाई रिजॉल्यूशन ऑडियो का सपोर्ट है.
iQoo 7 के स्पेसिफिकेशंस
-
Display : 6.62 inch (1080×2400)
-
OS : Android 11
-
Processor : Qualcomm Snapdragon 870
-
RAM : 8GB
-
Storage : 128GB
-
Front Camera : 16MP
-
Rear Camera : 48MP + 13MP + 2MP
-
Battery : 4400mAh
Also Read: आ गया सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, खूबियों के साथ कीमत जानकर खुश हो जाएंगे आप
iQoo 7 Legend के स्पेसिफिकेशंस
-
Display : 6.62 inch (1080×2400)
-
OS : Android 11
-
Processor : Qualcomm Snapdragon 870
-
RAM : 8GB
-
Storage : 128GB
-
Front Camera : 16MP
-
Rear Camera : 48MP + 13MP + 2MP
-
Battery : 4400mAh
iQoo 7, iQoo 7 Legend की कीमत
iQoo 7 की कीमत 31,990 रुपये से शुरू होती है. इस कीमत में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा. वहीं, 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 33,990 रुपये है. 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 35,990 रुपये है. iQoo 7 स्टॉर्म ब्लैक और सॉलिड आईस ब्लू कलर में मिलेगा.
iQoo 7 Legend के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 39,990 रुपये है. फोन के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 43,990 रुपये है. यह फोन रिजेंडरी कलर में मिलेगा और इस पर BMW Motorsport का लोगो होगा. दोनों फोन की बिक्री अमेजन इंडिया से एक मई को होगी.
Also Read: 12GB रैम, Snapdragon 888 प्रोसेसर और हार्ट रेट सेंसर के साथ आया Mi 11 Ultra स्मार्टफोन