Snapdragon 8+ Gen 1 के साथ iQOO 9T भारत में लॉन्च, दिए जा रहे कई तरह के ऑफर्स, जानें कीमत और फीचर्स

iQOO ने भारत में अपने प्रीमियम स्मार्टफोन 9T को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टरफोन में कंपनी ने Snapdragon 8+ Gen 1 प्रॉसेसर, 120W फास्ट चार्जिंग के साथ और भी कई जबरदस्त फीचर्स दिए हैं. यह स्मार्टफोन गेमर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2022 3:05 PM
an image

iQOO 9TLaunched In India: iQOO ने अपने प्रीमियम सेगमेंट 9T स्मार्टफोन को आज भारत में लॉन्च कर दिया है. यह स्मार्टफोन परफॉरमेंस ओरिएंटेड है और गेमर्स को ध्यान में रखकर बनाई गयी है. इस स्मार्टफोन के कुछ मुख्य फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें कंपनी ने Snapdragon 8+ Gen 1 प्रॉसेसर, 120W फास्ट चार्जिंग और 120Hz स्क्रीन रिफ्रेश जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इस स्टोरी में हम आपको इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स, कीमत और ऑफर्स के बारे में बताने वाले हैं.

iQOO 9T Specifications

  • Display: इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच full HD+ E5 AMOLED डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है. यह डिस्प्ले HDR10+ को भी सपोर्ट करता है.

  • Processor: iQOO 9T में कंपनी ने लेटेस्ट Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. यह प्रॉसेसर AnTuTu टेस्ट में 11,18,161 के करीब स्कोर करता है.

  • Storage: स्टोरेज की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 12GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है.

  • Camera: iQOO 9T के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है. इसका प्राइमरी कैमरा 50MP, अल्ट्रा वाइड कैमरा 13MP और 12MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है. इसके फ्रंट में 16MP का शूटर दिया गया है.

  • Battery: इस स्मार्टफोन में 120W फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ 4,700mAh की बैटरी दी गयी है. इसे महज 20 मिनट में 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.

iQOO 9T Price

iQOO ने अपने इस नये स्मार्टफोन 9T को 8GB/128GB और 12GB/ 256GB इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन दिया है. आप इसके 8GB रैम वेरिएंट को 49,999 रुपये में और 12GB रैम वेरिएंट को 54,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इस स्मार्टफोन की सेल शुरू हो चुकी है और आप इसे ऑनलइन iQOO.com से खरीद सकेंगे.

iQOO 9T Offers

iQOO के इस नए स्मार्टफोन्स पर आपको बैंक ऑफर्स भी दिए जाने वाले हैं. अगर आप इस स्मार्टफोन को ICICI बैंक के कार्ड की मदद से खरीदते हैं तो आपको 4,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जाएगा. साथ ही अगर आप अपना पुराना iQOO स्मार्टफोन एक्सचेंज करते हैं तो आपको 7,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी कंपनी के तरफ से दी जाएगी. नॉन iQOO ब्रैंड के स्मार्टफोन को एक्सचेंज करने पर 5,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस देगी.

Exit mobile version