IQOO Neo 6 5G: 80W फास्ट चार्जिंग के साथ भारत में लॉन्च

IQOO Neo 6 5G: इस स्टोरी में हम आपको IQOO Neo 6 5G से जुड़ी हर छोटी से बड़ी बातें बताने वाले हैं. इस स्मार्टफोन को आप कहां से और कितने में खरीद सकते इससे जुड़ी सभी जानकारी हम आपको देने वाले हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2022 4:04 PM

IQOO Neo 6 5G India Launch: IQOO Neo 6 5G को भारत में आज लॉन्च किया जाएगा. खबरों की मानें तो इस स्मार्टफोन को आप AMAZON से खरीद सकेंगे. लॉन्च से पहले ही इस स्मार्टफोन के फीचर्स और डिजाइन लीक हो चुके है. इस स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत से जुड़ी सभी जानकारी आज इस स्टोरी के माध्यम से हम आपको देने क कोशिश करेंगे.

IQOO Neo 6 5G Specification

इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट भी देखने को मिल जाता है. इसका डिस्प्ले FULL HD+ के साथ आता है. इस स्मार्टफोन में बॉडी टू स्क्रीन रेश्यो 85 प्रतिशत है. इसमें कंपनी ने Snapdragon 870 प्रॉसेसर का इस्तेमाल किया है और यह स्मार्टफोन आउट ऑफ दी बॉक्स Android 12 के साथ आता है. स्टोरेज की बात करें तो कंपनी ने IQOO Neo 6 में 12GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है. इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल, सेकन्डोरी कैमरा 8 मेगापिक्सल और तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का हो सकता है. इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर देखने को मिल सकता है. बैटरी के लिहाज से देखा जाए तो इस स्मार्टफोन में 4700mAh की बैटरी दी गयी है और यह 80W फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आती है. सेफ्टी और सिक्योरिटी के लिए इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन में लेटेस्ट ब्लूटूथ 5.2 का सपोर्ट भी दिया गया है.

IQOO Neo 6 5G की कीमत

IQOO Neo 6 5G के 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट के लिए आपको 29,999 और इसके 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के लिए 33,999 रुपये चुकाने पड़ेंगे। आज दोपहर 1 बजे से इस स्मार्टफोन की बिक्री Amazon पर शुरू हो गयी है. शुरूआती ऑफर्स में आप इस स्मार्टफोन को 5 जून तक ICICI बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 3,000 का डिस्काउंट दिया जाएगा. स्मार्टफोन पर आपको 3,000 का एक्सचेंज ऑफर और साथ ही 1000 रुपये का Amazon कूपन्स भी दिए जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version