iQOO Neo 7 SE के फीचर्स हुए लीक, मिल सकते हैं 16GB रैम और Android 13 जैसे फीचर्स
iQOO Neo 7 SE आने वाले कुछ ही दिनों के अंदर लॉन्च होने वाला है. यह एक परफॉरमेंस सीरीज का स्मार्टफोन है. इस स्मार्टफोन में कंपनी 16GB तक रैम, E5 AMOLED डिस्प्ले और Android 13 जैसे फीचर्स दे सकती है. चलिए इस स्मार्टफोन से जुड़ी बाकी सभी बातों को जानते हैं.
iQOO Neo 7 SE Leaked Specs: iQOO Neo 7 SE Leaked Specs: iQOO के स्मार्टफोन्स अपने जबरदस्त परफॉरमेंस और डिजाइन के लिए जाने जाते हैं. इनमें आपको सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर का एक जबरदस्त कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है. iQOO के स्मार्टफोन्स अक्सर वे खरीदते हैं जिनहें अपने स्मार्टफोन से जबरदस्त परफॉरमेंस चाहिए. बता दें चाइनीज स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी iQOO जल्द अपने स्मार्टफोन सीरीज में Neo 7 SE स्मार्टफोन को जोड़ने वाली है. भले ही इस स्मार्टफोन को लॉन्च होने में कुछ समय बाकी है लेकिन, लॉन्च होने से पहले ही इसके कुछ एक्सपेक्टेड फीचर्स लीक हो गए है.
iQOO Neo 7 SE Specifications
iQOO Neo 7 SE के स्पेक्स शीट पर नजर डालें तो इसमें कंपनी 6.78 इंच की E5 AMOLED डिस्प्ले दे सकती है यह डिस्प्ले 120Hz फास्ट रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करेगा, फिलहाल कंपनी ने इस स्मार्टफोन में किस चिपसेट का इस्तेमाल किया है इसकी जानकारी तो हमारे पास नहीं है लेकिन, यह स्मार्टफोन Android 13 के साथ लॉन्च किया जा सकता है. iQOO Neo 7 SE के स्टोरेज पर नजर डालें ताओ यह स्मार्टफोन 8GB रैम 256GB इंटरनल स्टोरेज, 12GB रैम 256GB इंटरनल स्टोरेज, 12GB रैम 512GB इंटरनल स्टोरेज और 16GB रैम 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च की जा सकती है. रिपोर्ट्स की अगर मानें तो यह स्मार्टफोन 5,000mAh की बैटरी के साथ आ सकता है और इसमें 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया जा सकता है. iQOO Neo 7 SE के कैमरा सेटअप के बारे में फिलहाल कुछ कह पाना संभव नहीं है क्योंकि, इससे जुड़ी कोई भी जानकारी हमारे पास अभी मौजूद नहीं है.
iQOO Neo 7 SE Price
iQOO Neo 7 SE के स्पेक्स को देखते हुए अगर हम इसकी कीमत का अंदाजा लगाएं तो उम्मीद है कंपनी इसे भारत में 35,000 रुपये से लेकर 38,000 रुपये के बीच रख सकती है. बता दें इस स्मार्टफोन के बारे में हमने आपको जितनी भी बातें बताई है वे सभी रिपोर्ट्स पर आधारित हैं. इस स्मार्टफोन के स्पेक्स और फीचर्स की पूरी जानकारी इसके लॉन्च होने के बाद ही पूरी तरह से दिया जा सकेगा.