20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16GB तक रैम और AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ iQOO Neo 7 SE, पाएं कीमत और स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल्स

iQOO ने चीनी मार्केट में अपने लेटेस्ट Neo 7 SE स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन को कंपनी ने AMOLED डिस्प्ले, 16GB रैम और 120W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च किया है. चलिए इस स्मार्टफोन के स्पेक्स और कीमत के बारे में डिटेल्स से.

iQOO Neo 7 SE: iQOO ने चीनी स्मार्टफोन मार्केट में अपने लेटेस्ट Neo 7 SE स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. यह एक परफॉरमेंस सीरीज स्मार्टफोन है और उन बायर्स को टारगेट करता है जो ज्यादा पैसे खर्च किये बिना अपने लिए एक अच्छा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं. अगर आप सोच रहे हैं कि कंपनी इस स्मार्टफोन को भारत में कब लॉन्च करने वाली है तो बता दें कंपनी ने इससे जुड़ी कोई भी जानकारी अभी शेयर नहीं की है. अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने में दिलचस्पी रखते हैं तो पहले इसके कुछ फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जरूर जान लें.

iQOO Neo 7 SE Specifications

iQOO ने अपने इस स्मार्टफोन को 6.78 इंच के AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया है. यह डिस्प्ले 120Hz फास्ट रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है. परफॉरमेंस के लिहाज से अगर बात करें तो इस स्मार्टफोन में आपको MediaTek Dimensity 8200 चिपसेट देखने को मिल जाता है. यह एक अच्छा और पॉवरफुल चिपसेट है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 5 स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च किया है. इनमें 8GB रैम 128GB स्टोरेज, 8GB रेन 256GB इंटरनल स्टोरेज, 12GB रैम 256GB इंटरनल स्टोरेज, 12GB रैम 512GB इंटरनल स्टोरेज और 16GB रैम 256GB इंटरनल स्टोरेज शामिल है.

यह स्मार्टफोन आउट ऑफ द बॉक्स Android 12 के साथ आता है. बता दें iQOO ने Neo 7 SE के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है. इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का, मैक्रो लेंस 2MP एक और डेप्थ कैमरा भी 2MP का है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 16MP का शूटर दिया गया है. iQOO ने इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी है और यह 120W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करता है. इस स्मार्टफोन के कुछ अन्य फीचर्स की अगर बात करें तो इसमें आपको ब्लूटूथ, Wi-Fi और इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं.

Also Read: Redmi Note 12 सीरीज इस दिन होगी भारत में लॉन्च, मिलेंगी ये खूबियां
iQOO Neo 7SE Price

कीमत की अगर बात करें तो iQOO ने Neo 7 SE के बेस 8GB रैम 128GB स्टोरेज वेरिएंट की भारतीय मुद्रा में कीमत 24,800 रुपये रखी है. जबकि, इसके टॉप 16GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत करीबन 34,250 रुपये रखी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें