Loading election data...

Jio 5G Mobile से पहले आ गया दुनिया का सबसे सस्ता 5G Phone, फीचर्स और कीमत से जुड़ी हर जानकारी यहां लें

JIO phone 5g, IQOO : रिलायंस ने हाल ही में अपनी सालाना बैठक में मुकेश अंबानी ने इस बात का ऐलान किया कि भारत में सर्च इंजन गूगल और जियो मिलकर सस्ता 5जी फोन (Jio 5G Mobile) लॉन्च करेंगे. इसने भारत में 5जी नेटवर्क और स्मार्अफोन की चर्चा को हवा दे दी है. आइए जानें सबसे सस्ते 5जी स्मार्टफोन (5g Mobile/Phone) के बारे में, जो खबरों में छाया हुआ है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2020 10:32 AM

JIO phone 5g, IQOO, Cheapest 5G Smartphone : रिलायंस ने हाल ही में अपनी सालाना बैठक में मुकेश अंबानी ने इस बात का ऐलान किया कि भारत में सर्च इंजन गूगल और जियो मिलकर सस्ता 5जी फोन (Jio 5G Mobile) लॉन्च करेंगे. इसने भारत में 5जी नेटवर्क और स्मार्अफोन की चर्चा को हवा दे दी है. आइए जानें सबसे सस्ते 5जी स्मार्टफोन (5g Mobile/Phone) के बारे में, जो खबरों में छाया हुआ है.

हाल ही में वीवो की कुछ डिवाइसेज जैसे V2012A, V2019A, W2052/W2056 और V2011A को चीन की 3सी अथॉरिटी वेबसाइट से अप्रूवल मिला था. बता दें कि V2011A और V2012A को पहले ही देश में Vivo X50 Pro+ और iQOO Z1x 5G नाम से लॉन्च किया जा चुका है. W2052/W2056 आने वाली वीवो वॉच स्मार्टवॉच है. अब एक चीनी टिप्स्टर ने दावा किया है कि iQOO V2019A दुनिया का सबसे सस्ता एंट्री-लेवल 5G स्मार्टफोन होगा.

इस हैंडसेट को हाल ही में चीन की टेलीकॉम रेगुलेटरी बॉडी TENAA के डेटाबेस में iQOO V2019A के तौर पर देखा गया है. ऐसा माना जा रहा है कि यह चीन में लॉन्च होने वाला अब तक का सबसे सस्ता 5जी रेडी स्मार्टफोन होगा. iQOO V2019A स्मार्टफोन का डाइमेंशन 162.07 x 76.61 मिलीमीटर और मोटाई 8.46 मिलीमीटर है. इसमें 6.53 इंच की डिस्प्ले है. फोन में 4500mAh की बैटरी दी जा सकती है.

Also Read: Reliance Jio ला रहा सबसे सस्ता 5G फोन, जानें किस कीमत पर मिल रहे हैं 5G हैंडसेट्स

V2019A की 3सी लिस्टिंग से खुलासा हुआ कि यह एक 5जी फोन है और इसमें 18वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है. बता दें कि अभी तक लॉन्च हुए iQOO फोन्स में 33 वाट, 44 वाट और 55 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. इसी महीने लॉन्च हुआ iQOO Z1x 5G भी 33 वाट रैपिड चार्जर के साथ आता है.

iQOO Z1x 5G को चीन में किफायती 5जी फोन के तौर पर लॉन्च किया गया था. इसकी टक्कर रेडमी के30i 5G से होती है. अब उम्मीद है कि आने वाला iQOO V2019A हैंडसेट रेडमी से दुनिया के सबसे सस्ते 5जी स्मार्टफोन का टाइटल छीन लेगा.

Posted By – Rajeev Kumar

Next Article

Exit mobile version