Loading election data...

IRCTC की मदद से इस तरह बदलें अपना बोर्डिंग स्टेशन, ये हैं आसान स्टेप्स

IRCTC का इस्तेमाल हम सभी ने ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए किया है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि IRCTC की मदद से आप टिकट बुक होने के बाद भी अपना बोर्डिंग स्टेशन बदल सकते हैं. अगर नहीं जानते तो इस स्टोरी में हम आपको बताने वाले हैं कि आप किस तरह से अपना बोर्डिंग स्टेशन बदल सकते हैं.

By Vyshnav Chandran | September 14, 2022 7:02 AM

IRCTC पर टिकट बुक होने के बाद इस तरह बदलें अपना बोर्डिंग स्टेशन, जानें आसान स्टेप्स

How To Change Boarding Station After Booking Tickets: आइआरसीटीसी (IRCTC) घर से ही ऑनलाइन टिकट बुक करने की सुविधा के साथ और भी अन्य कई सर्विसेज देता है, IRCTC हमें लाइन में लगे बिना अपने स्मार्टफोन या डेस्कटॉप पर ही टिकट्स बुक करने की सुविधा प्रदान करता है. IRCTC के पास कई सारी सर्विसेज मौजूद हैं जिनमें से एक टिकट बुक करने के बाद बोर्डिंग स्टेशन को बदलने का भी मौका देता है. इसका मतलब है कि आप घर से ऑनलाइन अपना बोर्डिंग स्टेशन बदल सकते हैं. अगर आप किन्हीं कारणों की वजह से अपना बोर्डिंग स्टेशन बदलना चाहते हैं, तो नीचे बताये तरीके को फॉलो कर सकते हैं. सबसे पहले आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर अपनी लॉग इन आइडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें. फिर लॉग इन करने के बाद माइ ट्रांजेक्शन्स सेक्शन में जाएं. फिर बुकिंग टिकट हिस्ट्री पर क्लिक करें. इसके बाद आप सीधा बुक्ड ट्रेन टिकट पेज पर पहुंच जायेंगे. यहां आपको उस ट्रेन को सिलेक्ट करना होगा, जिसके लिए आप बोर्डिंग स्टेशन बदलना चाहते हैं. ट्रेन सिलेक्ट करने से पहले अच्छी तरह जांच लें. फिर चेंज बोर्डिंग पॉइंट पर क्लिक करें. ऐसा करते ही एक पॉप-अप विंडो खुलकर आयेगी. इसमें ट्रेन शेड्यूल के लिए सभी स्टेशन की लिस्ट दी जायेगी. ड्रॉप डाउन मेन्यू में चेंज बोर्डिंग स्टेशन सेक्शन में जाकर नया बोर्डिंग स्टेशन सिलेक्ट करें. फिर ओके पर क्लिक करें. ऐसा करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आ जायेगा.

Next Article

Exit mobile version