फेक मोबाईल ऐप से रहें सावधान ! IRCTC ने जारी किया अलर्ट, जानें पूरा मामला

रेलवे की कैटरिंग और पर्यटन यूनिट आईआरसीटीसी ने अपने उपभोक्ताओं को एक फर्जी मोबाइल ऐप के प्रति आगाह किया है. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने लोगों से इस ऐप के झांसे में आने से बचने को कहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2023 8:05 AM

IRCTC Fake Mobile App: इंडियन रेलवे के साथ सजग रहने का एक अहम तरीका है आईआरसीटीसी (IRCTC), जिसे इंडियन रेलवे का ऑनलाइन ट्रैवल बुकिंग प्लेटफ़ूर्म कहा जा सकता है. यह एक डिजिटल प्लैटफॉर्म है जो यात्रियों को आसानी से ट्रेन टिकट बुक करने की सुविधा प्रदान करता है. IRCTC की मदद से यात्री अपनी पसंदीदा डेस्टिनेशन के लिए ट्रेन टिकट बिना किसी परेशानी के बुक कर सकते हैं. इस सुविधा को वेबसाइट और मोबाइल ऐप दोनों के माध्यम से उपलब्ध कराया गया है, जिससे आप अपने सुविधानुसार टिकट बुक कर सकते हैं. इसके अलावा, IRCTC पर अलग-अलग तरह के सीट और ट्रेन ऑप्शन की जानकारी भी मिलती है, जिससे यात्रीगण अपनी यात्रा को और भी आसान बना सकते हैं. इस ऐप के अगर फायदे हैं कई नुकसान भी हैं. हाल ही में खबर आई है कि IRCTC के कई फर्जी मोबाईल ऐप बनाए गए हैं. इस ऐप का इस्तेमाल ठग और फ्रॉड लोगों को चूना लगाने के लिए कर रहे हैं.

फर्जी मोबाइल ऐप के प्रति किया आगाह

रेलवे की कैटरिंग और पर्यटन यूनिट आईआरसीटीसी ने अपने उपभोक्ताओं को एक फर्जी मोबाइल ऐप के प्रति आगाह किया है. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने लोगों से इस ऐप के झांसे में आने से बचने को कहा है. परामर्श में कहा गया, पता चला है कि एक दुर्भावनापूर्ण और फर्जी मोबाइल ऐप अभियान चल रहा है जिसमें कुछ ठग बड़े स्तर पर नुकसानदेह लिंक भेज रहे हैं और यूजर्स को फर्जी आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट (IRCTC Rail Connect) मोबाइल ऐप डाउनलोड करने पर जोर दे रहे हैं ताकि आम नागरिकों को धोखाधड़ी वाली गतिविधियों में उलझाया जा सके.

Also Read: TESLA: भारतीय मूल के वैभव तनेजा बने टेस्ला के नए CFO, ज़ाचरी किरखोर्न ने छोड़ा पद
IRCTC ने उपभोक्ताओं को सलाह दी

आईआरसीटीसी ने प्रसारित हो रहे इस फर्जी मोबाइल ऐप की एक तस्वीर भी शेयर की है. आईआरसीटीसी ने उपभोक्ताओं को सलाह दी है कि गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर से ऑफिशियल रेल कनेक्ट मोबाइल ऐप ही डाउनलोड करें. (भाषा इनपुट के साथ)

Next Article

Exit mobile version