IRDA के इस फैसले से नयी गाड़ी होगी सस्ती, खरीददार की जेब पर बोझ पड़ेगा कम

IRDA, Long Term Insurance Coverage, insurance policy, insurance premium, insurance cost, scooter, motorcycle: कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से वाहन बाजार में सुस्ती छायी हुई है. इसी बीच भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीए, IRDA) ने नयी गाड़ी खरीदने की योजना रहे लोगों के लिए राहत की खबर दी है. आईआरडीए ने कारों और मोटरसाइकिलों के लिए तीन साल और पांच साल के लॉन्ग टर्म इंश्योरेंस कवरेज को वापस ले लिया है. इससे शोरूम से नयी गाड़ी निकालने पर पैसे कम खर्च करने पड़ेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2020 5:29 PM

IRDA Withdraws Long Term Insurance Coverage For Cars & Motorcycle: कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से वाहन बाजार में सुस्ती छायी हुई है. इसी बीच भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीए, IRDA) ने नयी गाड़ी खरीदने की योजना रहे लोगों के लिए राहत की खबर दी है.

आईआरडीए ने कारों और मोटरसाइकिलों के लिए तीन साल और पांच साल के लॉन्ग टर्म इंश्योरेंस कवरेज को वापस ले लिया है. इससे शोरूम से नयी गाड़ी निकालने पर पैसे कम खर्च करने पड़ेंगे.

Also Read: Renault Car Offers: नयी कार पर 80 हजार की छूट और 3 महीने EMI से मुक्ति

बताते चलें कि वाहनों के लिए लॉन्ग टर्म कवरेज को 2018 के बाद से खरीदे गए सभी वाहन के लिए अनिवार्य बना दिया गया था. आईआरडीए ने कहा कि पॉलिसी को बेचना काफी मुश्किल होता था, क्योंकि इसकी कीमत काफी अधिक होती थी.

बीमा नियामक ने बीमाकर्ताओं के लिए अगस्त 2018 से कारों के लिए तीन साल की मोटर पॉलिसी और सितंबर 2018 से दोपहिया वाहनों के लिए पांच साल की मोटर पॉलिसी अनिवार्य कर दिया था. सुप्रीम कोर्ट के थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के बिना कोई वाहन सड़क पर नहीं चलेंगी, इस फैसले के बाद यह और अधिक अनिवार्य हो गया था.

Also Read: Maruti Suzuki Car On Lease: बिना खरीदे मारुति कार के मालिक बन सकेंगे आप, जानें कैसे…

कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से बीमा कंपनियों को दोहरी मार से जूझना पड़ता, इसी से बचने के लिए यह दिशानिर्देश लाया गया. गौरतलब है कि साल की पहली तिमाही में देश में बंद के दौरान नये वाहनों की बिक्री न के बराबर हुई. खत्म होते रोजगार और वेतन कटौती के बीच ये नियम थोड़े राहत देने वाले हो सकते हैं. नया वाहन खरीदने की योजना बनानेवालों के लिए यह काफी राहत की खबर है.

Posted By – Rajeev Kumar

Next Article

Exit mobile version