Loading election data...

PUBG Ban in India Date: पबजी चीनी है या साउथ कोरियन, क्या है प्राइवेसी पॉलिसी, कहां स्टोर होता है डेटा?

Is PUBG a Chinese App, PUBG Ban News: अगर आप भी PUBG के शौकीन हैं, तो यह खबर आपके लिए दुखद हो सकती है. TikTok के बाद भारत सरकार अब ज्यादातर लोगों की एक अन्य पसंदीदा ऐप PUBG को भी बैन कर रही है. दरअसल, 29 जून 2020 को 59 चीनी ऐप्स बैन करने के बाद अब भारत सरकार ने 47 चीनी ऐप्स के क्लोन भी बैन करने का फैसला किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2020 11:54 PM

PUBG Ban News: अगर आप भी PUBG के शौकीन हैं, तो यह खबर आपके लिए दुखद हो सकती है. TikTok के बाद भारत सरकार अब ज्यादातर लोगों की एक अन्य पसंदीदा ऐप PUBG को भी बैन कर रही है. दरअसल, 29 जून 2020 को 59 चीनी ऐप्स बैन करने के बाद अब भारत सरकार ने 47 चीनी ऐप्स के क्लोन भी बैन करने का फैसला किया है.

असल में, कुछ ऐप्स के क्लोन प्ले स्टोर पर आने शुरू हो गए हैं, इसे देखते हुए ही भारत सरकार ने यह फैसला लिया है. ऐसे में कयास लगाये जा रहे हैं कि इसमें लोगों का पसंदीदा पबजी भी शामिल हो सकता है. अब लोगों के मन में पबजी को लेकर तरह-तरह के सवाल उठने शुरू हो गए हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत पबजी का सबसे बड़ा बाजार है. एक रिपोर्ट के अनुसार, PUBG को अब तक लगभग 17.5 करोड़ लोगों द्वारा इंस्टॉल किया जा चुका है.

ऑटो, मोबाइल और गैजेट्स से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

क्या भारत में पबजी मोबाइल बैन हो सकता है? क्या ये ऐप भी चीनी ऐप्स की है कैटेगरी में ही आता है? डेटा सिक्योरिटी और प्राइवेसी को लेकर ये ऐप कहां टिकता है? मल्टी प्लेयर गेमिंग पबजी को लेकर आपके मन में उठ रहे ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब आपको यहां देने की हमारी यह कोशिश है-

Also Read: Chinese Apps Ban: 59 ऐप बैन के बाद PUBG समेत 275 चीनी ऐप मोदी सरकार के रडार पर

PUBG चीनी ऐप या साउथ कोरियन ऐप?

पबजी (PUBG) यानी प्लेयर अननोन बैटलग्राउंड (PlayerUnknown’s Battlegrounds) मोबाइल को लेकर यह बहस लंबे समय से चली आ रही है कि यह चीनी ऐप या है या साउथ कोरियन ऐप है. इसकी वजह यह है कि इस ऐप को बनाने वाली कंपनी ब्लूहोल (Bluehole) चीन की नहीं, बल्कि साउथ कोरिया की है. यह कंपनी साउथ कोरियन ब्लूहोल स्टूडियोज की सब्सिडियरी है. पबजी मोबाइल को गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर 2018 में रिलीज किया गया. पबजी वीडियो गेम लगातार पॉपुलर हुआ और इस वजह से चीन का सबसे बड़ा वीडियो गेम्स पब्लिशर टेंसेंट गेम्स ने साउथ कोरियन ब्लूहोल कंपनी में हिस्सेदारी खरीदी और इस गेम को चीन में लॉन्च कर दिया.

PUBG और PUBG Mobile में फर्क

चीनी कंपनी टेंसेंट गेम्स ने ब्लूहोल में हिस्सेदारी खरीद ली. इसके पबजी को मोबाइल वर्जन टेंसेंट ने डेवलप किया. इसके बाद टेंसेंट पबजी मोबाइल की पब्लिशर बन गई. तब से अब तक पबजी मोबाइल ओपन करने पर टेंसेंट का लोगो भी दिखता है जो चीनी कंपनी है. आपके लिए यह भी समझना जरूरी है कि PUBG और PUBG Mobile में फर्क है. इन दोनों के पब्लिशर्स में भी फर्क है. चीन में टेंसेंट के साथ मिल कर ब्लूहोल ने पबजी मोबाइल वहां लॉन्च किया. शुरुआत में टेंसेंट में पबजी को चीन में डिस्ट्रिब्यूशन के लिए राइट खरीदा. इसके बाद इस गेम का मोबाइल वर्जन लाने के लिए ब्लूहोल के साथ पार्टनरशिप की. इसका मतलब यह हुआ कि पबजी मोबाइल – यानी स्मार्टफोन्स और टैबलेट में खेला जाने वाला ये गेम टेंसेंट गेम ने तैयार किया और इसे चीन में लॉन्च किया.

प्राइवेसी की बात

पबजी मोबाइल की प्राइवेसी पॉलिसी भी दूसरे ज्यादातर ऐप्स की तरह ही है, जो कई जरूरी और गैरजरूरी जानकारियां यूजर्स से एक्सेस करती हैं. पबजी मोबाइल की प्राइवेसी पॉलिसी यह कहती है कि कंपनी के सर्वर भारत में भी हैं और यहां के यूजर्स का डेटा यहीं के सर्वर में स्टोर रहते हैं. इसके सर्वर चीन में भी हैं. कंपनी कुछ यूजर डेटा अमेरिका और सिंगापुर के सर्वर में भी स्टोर करती है.

Also Read: Tiktok, Helo, SHAREit के लाइट वर्जन सहित 47 और ऐप को मोदी सरकार ने किया बैन

आपका डेटा थर्ड पार्टी से शेयर कर सकती है कंपनी

यूजर की पर्सनल इन्फॉर्मेशन शेयरिंग का जहां तक सवाल है, पबजी मोबाइल के भारतीय यूजर्स का डेटा कंपनी किसी भी थर्ड पार्टी को दे सकती है. कंपनी साफ कहती है, हम किसी भी थर्ड पार्टी को आपका डेटा कलेक्ट और यूज करने की इजाजत देते हैं. हम यह सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार हैं कि कोई भी थर्ड पार्टी यूजर्स की पर्सनल जानकारियां किसी के साथ डिस्क्लोज न करे.

गौरतलब है कि…

PUBG को कई बार आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है और इसे बैन को लेकर भी कई बार मांग उठायी जा चुकी है. इसके दुष्प्रभावों को लेकर समय समय पर बच्चों के माता-पिता और अभिभावकों द्वारा कई तरह की शिकायतें ​भी खबरों में आती रहती हैं. इनमें खासकर युवाओं पर इस गेम का बुरा प्रभाव पड़ने की बात सामने आयी और देशभर में कुछ राज्य सरकारों ने गेमिंग ऐप पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया.

Next Article

Exit mobile version