Xiaomi सहित चीनी मोबाइल कंपनियों में छापेमारी, टैक्स चोरी का है आरोप
आयकर विभाग ने शाओमी के साथ ओप्पो और वनप्लस कंपनियों के दफ्तरों और मैन्युफैक्चरिंग प्लांट पर छापे मारे हैं, जहां से आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किये गए हैं.
Xiaomi, IT Raid: आयकर विभाग ने देशभर में शाओमी सहित कई दिग्गज चीनी मोबाइल कंपनियों के खिलाफ छापेमारी की है. इन कंपनियों पर टैक्स चोरी का आरोप लगाया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीनी स्मार्टफोन कंपनियां टैक्स चोरी के नियमों उल्लंघन कर रही थीं. इसकी वजह से यह चीनी मोबाइल कंपनियां लंबे वक्त से आयकर विभाग के रडार पर थीं. इस छापेमारी के दौरान अनेक महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं.
किन कंपनियों के दफ्तरों और गोदामों में हुई छापेमारी
आयकर विभाग ने शाओमी के साथ ओप्पो और वनप्लस कंपनियों के दफ्तरों और मैन्युफैक्चरिंग प्लांट पर छापे मारे हैं, जहां से आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किये गए हैं. यह छापेमारी दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता, गुवाहाटी, इंदौर, चेन्नई, हैदराबाद जैसे शहरों में कंपनियों के दफ्तरों में की गई है.
Also Read: Samsung,Xiaomi को पीछे छोड़ यह बना भारत का नंबर-1 स्मार्टफोन ब्रांड
Xiaomi, Oppo ने की सहयोग की बात
शाओमी और ओप्पो की ओर से आयकर विभाग की जांच में सहयोग करने की बात कही गई है. शाओमी की मानें, तो यह कंपनियों की रूटीन जांच होती है. बता दें कि इससे पहले कुछ चाइनीज फर्म पर मोबाइल लोन ऐप और ट्रांसपोर्ट बिजनेस को लेकर जांच कंपनियों की रडार पर थीं.
चाइनीज फर्म ZTE भी रडार पर
चाइनीज फर्म ZTE टेलीकॉम एक्विपमेंट मैन्युफैक्चरिंग करती है. गुरुग्राम स्थित यह कंपनी आयकर विभाग के रडार पर है. इस साल अगस्त में भी इस फर्म पर छापेमारी की गई थी. टीम की तरफ से चीनी कंपनियों के वेयरहाउस पर भी छापेमारी की गई है. सभी जगह से भारी संख्या में डिजिटल डेटा जब्त किया गया है. इन कंपनियों की गतिविधियों पर आयकर विभाग की लंबे समय से नजर है.
Also Read: Xiaomi 12 सीरीज की लॉन्चिंग इसी महीने, मिलेंगे ये दमदार फीचर्स