17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MeitY सोशल मीडिया कंपनियों का करेगा त्रैमासिक अनुपालन ऑडिट

मंत्रालय ने सोशल मीडिया मध्यस्थों का अब हर तीन महीने में आईटी नियमों के तहत अनुपालन ऑडिट करने के लिए एक तंत्र स्थापित किया है.

IT Rules: इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटी) अब हर तीन महीने में सोशल मीडिया कंपनियों का अनुपालन ऑडिट करेगा. मौजूदा व्यवस्था के तहत सोशल मीडिया मंचों को हर महीने आईटी नियम, 2021 के अनुपालन का खुलासा करना आवश्यक होता है, जहां वे विभिन्न शिकायतों के जवाब में उनके द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी देते हैं.

पीटीआई-भाषा की खबर के अनुसार, मंत्रालय ने सोशल मीडिया मध्यस्थों का अब हर तीन महीने में आईटी नियमों के तहत अनुपालन ऑडिट करने के लिए एक तंत्र स्थापित किया है. ऑडिट में, मंत्रालय यह देखेगा कि सोशल मीडिया कंपनियां उन्हें मिलने वाली शिकायतों के बारे में ठीक तरह से जानकारी दे रही हैं या नहीं और क्या उनकी कार्रवाई निर्धारित नियमों के अनुरूप है.

Also Read: WhatsApp ने बैन किये 22 लाख से ज्यादा भारतीय अकाउंट, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे यह गलती?

सरकार ने सोशल मीडिया मंचों के लिए एक अपीलीय समिति स्थापित करने का प्रस्ताव दिया है, जो किसी भी शिकायत के संबंध में सोशल मीडिया कंपनियों द्वारा लिये गए निर्णयों को पलटने में सक्षम होगी. (इनपुट : भाषा)

Also Read: Social Media Apps चुपके से बटोर रहे आपका डेटा, इसका असर जानते हैं आप?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें