21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20,000mAh की क्षमता वाला पावरबैंक भारत में हुआ लॉन्च, मिलेगा फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट

20000 mAh Powerbank, Itel: भारतीय बाजार में पावरबैंक की बढ़ रही डिमांड को देखते हुए itel ने 20,000mAh की क्षमता वाला पावरबैंक लॉन्च कर दिया है. itel IPP-81 पावरबैंक में दो USB पोर्ट दिये गए हैं, जिससे यह एक ही समय में दो डिवाइसेज को चार्ज करने में सक्षम हो जाता है.

20000 mAh Powerbank, Itel: भारतीय बाजार में पावरबैंक की बढ़ रही डिमांड को देखते हुए itel ने 20,000mAh की क्षमता वाला पावरबैंक लॉन्च कर दिया है. itel IPP-81 पावरबैंक में दो USB पोर्ट दिये गए हैं, जिससे यह एक ही समय में दो डिवाइसेज को चार्ज करने में सक्षम हो जाता है.

डुअल आउटपुट के साथ इसमें 2.1A की फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट भी दी गई है. इस पावरबैंक में एंटी स्लिप टेक्स्चर भी दिया गया है, जो ग्रिपिंग में काफी मदद करता है. इसके साथ एक साल की वारंटी भी कंपनी दे रही है.

आईटेल के इस पावरबैंक की कीमत 1,399 रुपये है. आईटेल के इस पावरबैंक में माइक्रो यूएसबी और टाइप-सी दोनों पोर्ट का सपोर्ट है. इसमें लिथियम आयन बैटरी दी गई है. इस पावरबैंक को आईटेल ने अपने स्मार्ट गैजेट पोर्टफोलियो के तहत पेश किया है.

आपको बता दें कि सितंबर महीने के अंत तक आईटेल स्मार्ट टीवी बाजार में भी एंट्री करने वाली है. इसे सबसे पहले भारत में ही लॉन्च किया जाएगा. ऐसे में itel TV की कीमत भारत में 10,000 रुपये की रेंज में होने की उम्मीद है. आईटेल के स्मार्ट टीवी का मुकाबला शाओमी, थॉमसन और रियलमी जैसी कंपनियों से होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें