Twitter के पूर्व CEO जैक डॉर्सी ने डिलीट किया अपना Instagram अकाउंट, एलन मस्क ने ऐसे किया रिएक्ट
Jack Dorsey Deletes Instagram Account - अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने की जानकारी उन्होंने Twitter X पोस्ट के जरिये दी है. जैक डॉर्सी ने अपने पोस्ट में कहा - 12 साल बाद मैंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया. मेरा मानना है कि यह पहले 10 खातों में से एक था और पहले एंजल निवेशकों में से एक था.
Former Twitter CEO Jack Dorsey Deletes Instagram Account After 12 Years : ट्विटर ( वर्तमान में X) के पूर्व CEO जैक डॉर्सी (Jack Dorsey) ने अपना Instagram अकाउंट डिलीट कर दिया है. इसकी जानकारी उन्होंने एक्स (Twitter X) के एक पोस्ट के जरिये दी है. जैक डॉर्सी ने अपने पोस्ट में कहा है – 12 साल बाद मैंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया. मेरा मानना है कि यह पहले 10 खातों में से एक था और पहले एंजल निवेशकों में से एक था.
फेसबुक और व्हाट्सऐप भी यूज नहीं करते डॉर्सी
अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करनेवाले जैक डॉर्सी के इस पोस्ट पर एक्स के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने रिप्लाई करते हुए फायर वाली इमोजी पोस्ट की है. जैक ने अपने इसी पोस्ट के एक रिप्लाई में कहा कि वे फेसबुक (Facebook) और व्हाट्सऐप (WhatsApp) भी इस्तेमाल नहीं करते हैं.
deleted my instagram account after 12 years. was one of the first 10 accounts I believe, and one of the first angel investors.
— jack (@jack) August 18, 2023
who will they give the @jack handle to?
🔥
— Elon Musk (@elonmusk) August 18, 2023
जैक डॉर्सी ने किया था इंस्टाग्राम में निवेश
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फेसबुक (मेटा) ने 2012 में इंस्टाग्राम को खरीदा था. जैक डॉर्सी ने इंस्टाग्राम में निवेश किया था. केविन सिस्ट्रॉम, इंस्टाग्राम के सह-संस्थापकों में से एक हैं और वह ओडेओ (Odeo) में एक इंटर्न थे. ओडेओ ने ही ट्विटर को डेवलप किया था. जैक डॉर्सी और केविन सिस्ट्रॉम आज भी अच्छे दोस्त हैं.
Also Read: Elon Musk और Mark Zuckerberg की लड़ाई Twitter X के बाद Threads पर आयी