Loading election data...

Land Rover Defender SUV पर हाइड्रोजन फ्यूल सेल टेक्नोलॉजी को टेस्ट करेगी कंपनी, सामने आयी यह जानकारी

Land Rover Defender SUV hydrogen fuel cell technology: टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) ने कहा है कि वह अपनी नयी प्रीमियम एसयूवी लैंड रोवर डिफेंडर के नये प्लैटफाॅर्म पर आधारित एक हाइड्रोजन फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक वाहन का प्रोटोटाइप तैयार कर रही है.

By Agency | June 15, 2021 11:00 PM
an image

Land Rover Defender SUV hydrogen fuel cell technology: टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) ने कहा है कि वह अपनी नयी प्रीमियम एसयूवी लैंड रोवर डिफेंडर के नये प्लैटफाॅर्म पर आधारित एक हाइड्रोजन फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक वाहन का प्रोटोटाइप तैयार कर रही है.

कंपनी ने एक बयान में कहा कि ‘न्यू डिफेंडर एफसीईवी’ कांसेप्ट जेएलआर के 2036 तक शून्य टेल-पाइप उत्सर्जन और 2039 तक अपनी आपूर्ति शृंखला, उत्पादों एवं कारोबार में शून्य कार्बन उत्सर्जन हासिल करने के लक्ष्य का हिस्सा है. यह पिछले महीने घोषित की गयी कंपनी की ‘रीइमेजिन’ (नवकल्पना) रणनीति के अनुरूप है.

प्रोटोटाइप का विकास कंपनी की उन्नत इंजीनियरिंग परियोजना – प्रोजेक्ट जियस के तहत किया जा रहा है. इसमें वह अनुसंधान एवं विकास करने वाली कई इकाइयों के साथ मिल कर काम कर रही है. प्राेजेक्ट जियस ब्रिटेन सरकार द्वारा समर्थित एडवांस्ड प्रोपल्शन सेंटर द्वारा आंशिक रूप से वित्तपोषित है.

Also Read: Tesla Model S Plaid: आ गयी दुनिया की फास्टेस्ट कार, होश उड़ा देने वाली स्पीड, कीमत और फीचर्स दंग करनेवाले
Also Read: Mercedes-Benz ने लॉन्च की एक करोड़ की EQC Electric SUV
Also Read: Jaguar I-PACE भारत में लॉन्च : सिंगल चार्ज पर 480 किमी चलेगी यह दमदार लग्जरी इलेक्ट्रिक SUV
Also Read: Mercedes-Benz ने लॉन्च की 2.5 करोड़ की Maybach GLS 600 4Matic

Exit mobile version