JLR Range Rover SV की बुकिंग शुरू, दमदार फीचर्स और जबरदस्त इंजन के साथ आती है यह SUV
JLR Range Rover SV Booking: जगुआर लैंड रोवर ने अपने नये डिजाइन थीम, डीटेल्स और मैटेरियल के साथ भारत में अपनी नयी Range Rover SV के लिए बुकिंग शुरू कर दी है.
JLR Range Rover SV : जगुआर लैंड रोवर ने अपने नये डिजाइन थीम, डीटेल्स और मैटेरियल के साथ भारत में अपनी नयी Range Rover SV के लिए बुकिंग शुरू कर दी है. यह मॉडल एक नये 4.4 लीटर ट्विन टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आता है. रेंज रोवर SV 390 kW की पावर और 750 Nm का टॉर्क और 3-लीटर डीजल पावरट्रेन देता है, जो 258 kW की पावर और 700 Nm का टाॅर्क देता जेनरेट करता है.
स्टैंडर्ड और लॉन्ग-व्हीलबेस डिजाइन में उपलब्ध
लैंड रोवर के स्पेशल व्हीकल ऑपरेशंस द्वारा विकसित की गई यह एसयूवी, स्टैंडर्ड और लॉन्ग व्हीलबेस दोनों वर्जन में उपलब्ध होगी. इसमें पहली बार लॉन्ग व्हीलबेस वर्जन के लिए 5-सीटर कॉन्फिगरेशन भी शामिल है. जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) ने भारत में अपनी नयी रेंज रोवर एसयूवी की बुकिंग शुरू कर दी है. इस मॉडल में 4.4 लीटर का ट्विन-टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है. कंपनी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि यह मॉडल स्टैंडर्ड और लॉन्ग-व्हीलबेस (एलडब्ल्यूबी) डिजाइन दोनों में उपलब्ध है. इसमें पहली बार पांच सीटों का एलडब्ल्यूबी कंफिगरेशन दिया गया है.
New Range Rover SV.
It embodies modern luxury through enhanced personalisation and craftsmanship. We make it special; you make it unique.
Know more: https://t.co/YkCrz4IUlw pic.twitter.com/XMdoa5HBp6— Land Rover India (@landroverindia) January 28, 2022
कस्टमाइज करने का ऑप्शन
जेएलआर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक रोहित सूरी ने बयान में कहा कि एलडब्ल्यूबी ग्राहकों के पास चार-सीट के एसवी सिग्नेचर सुइट का भी विकल्प होगा. इसमें इलेक्ट्रिक तरीके से क्लब टेबल लगाने के विकल्प के साथ एकीकृत रेफ्रिजरेटर होगा. सूरी ने कहा, नयी रेंज रोवर एसवी ग्राहकों को अधिक लग्जरी के विकल्प प्रदान करेगी. अन्य चीजों के अलावा ग्राहकों के पास 12 अलग प्रकार के व्हील्स में से चयन का विकल्प होगा. (इनपुट : भाषा)
Also Read: JLR ने भारत में उतारी नयी Range Rover Evoque, जानें कीमत और फीचर्स की डीटेल