40 लाख की Toyota Fortuner का नंबर प्लेट 34 लाख रुपये का, जानें कहां का है मामला

Ashik Patel, Fancy Number 007, Toyota Fortuner: जेम्स बॉन्ड (James Bond) के करोड़ों फैन दुनियाभर में मौजूद हैं, लेकिन गुजरात (Gujarat) के एक बिजनेसमैन ने दीवानगी की नयी इबारत लिख दी है. इनका नाम है आशिक पटेल (Ashik Patel), जिन्होंने जेम्स बॉन्ड के नंबर प्लेट (James Bond Number 007) के लिए कुछ ऐसा कदम उठाया, जिसने अहमदाबाद (Ahmedabad) में इतिहास रच दिया. इनकी चर्चा देशभर में हो रही है. पेशे से ट्रांसपोर्टर आशिक ने अपनी टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) के लिए फैंसी रजिस्ट्रेशन नंबर 007 34 लाख रुपये (007 fancy number for 34 lakh) में खरीदा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2020 4:16 PM

Ashik Patel, Fancy Number 007, Toyota Fortuner: जेम्स बॉन्ड (James Bond) के करोड़ों फैन दुनियाभर में मौजूद हैं, लेकिन गुजरात (Gujarat) के एक बिजनेसमैन ने दीवानगी की नयी इबारत लिख दी है. इनका नाम है आशिक पटेल (Ashik Patel), जिन्होंने जेम्स बॉन्ड के नंबर प्लेट (James Bond Number 007) के लिए कुछ ऐसा कदम उठाया, जिसने अहमदाबाद (Ahmedabad) में इतिहास रच दिया. इनकी चर्चा देशभर में हो रही है. पेशे से ट्रांसपोर्टर आशिक ने अपनी टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) के लिए फैंसी रजिस्ट्रेशन नंबर 007 34 लाख रुपये (007 fancy number for 34 lakh) में खरीदा.

दरअसल, हाल ही में आशिक पटेल ने एक नयी फॉर्च्यूनर कार खरीदी. आशिक जेम्स बॉन्ड सीरीज के बहुत बड़े फैन हैं, वो चाहते थे कि उन्हें 007 नंबर ही मिले. इस नंबर के कई और भी दावेदार थे, ऐसे में उन्होंने आरटीओ से संपर्क किया. इसके बाद नंबर की बोली लगी और उन्हें 34 लाख रुपये में यह नंबर मिल गया.

40 लाख की toyota fortuner का नंबर प्लेट 34 लाख रुपये का, जानें कहां का है मामला 2

आपको बता दें कि आशिक पटेल ने टोयोटा फॉर्च्यूनर पर 39.5 लाख रुपये खर्च किये, जबकि उसके खास रजिस्ट्रेशन नंबर 007 के लिए 34 लाख रुपये. यानी गाड़ी की कीमत से कुछ ही कम. अब तक अहमदाबाद आरटीओ में इतनी बड़ी बोली किसी भी नंबर के लिए नहीं लगी है.

कार ब्लॉग इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पटेल को खास रूप से 007 अंक ही चाहिए था. पटेल का मानना है कि यह नंबर उनके लिए लकी है और यह उन्हें जीवन में आगे बढ़ने में मदद करेगा. हैरानी की बात तो यह है कि इस नंबर प्लेट पर इतनी बड़ी राशि ऐसे समय में खर्च की गई है जब कोविड-19 के संकट के दौर में बचत नया वित्तीय मंत्र बन गया है.

Also Read: Toyota Innova Crysta नये अंदाज में आयी, जानें इस लग्जरी MPV में क्या है नया

Next Article

Exit mobile version