जापानी कंपनी होंडा 18 अगस्त को भारत में अपनी नयी होंडा अमेज लॉन्च करेगी. होंडा की लोकप्रिय और सस्ती कॉम्पैक्ट सेडान होंडा अमेज एक नये फेसलिफ्ट वर्जन में पेश की जायेगी. मालूम हो कि कार को 5,000 रुपये देकर बुक किया जा सकता है.
Intezaar ki ghadi hui khatam aur waqt shuru Shaan se jeene ka with the New #ShaandaarAmaze! Mark your calendars for tomorrow, 11:30 AM IST to catch the launch live! pic.twitter.com/ZJm247mPFs
— Honda Car India (@HondaCarIndia) August 17, 2021
जापानी कंपनी होंडा की भारत में सबसे ज्यादा बिकनेवाली कार होंडा अमेज ही है. मालूम हो कि होंडा अमेज को करीब तीन साल पहले सेकेंड जेनरेशन मॉडल में लॉन्च किया गया था. पेट्रोल और डीजल दोनों वर्जन में आनेवाली होंडा अमेज को कंपनी अब फेसलिफ्ट वर्जन में पेश करने जा रही है.
ऑनलाइन बुकिंग के लिए यहां क्लिक करें…
नये मॉडल में कुछ खास बदलाव की उम्मीद है. साथ ही नये आकर्षक रंगों में लॉन्च किये जाने की उम्मीद है. इंटीरियर में भी नये बदलाव की उम्मीद है. एक नया डैशबोर्ड लेआउट की भी संभावना है. साथ ही कार के बेसिक वेरिएंट में अब पहले से ज्यादा स्टैंडर्ड फीचर्स होंगे.
होंडा अमेज फेसलिफ्ट में 1.2-लीटर आई-वीटीईसी पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल होने की उम्मीद है. यह इंजन 90 बीएचपी और 110 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल या सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है.
होंडा की सेडान का इंटीरियर में ज्यादा बदलाव की संभावना कम है. हालांकि, डैशबोर्ड और स्टीयरिंग व्हील में बदलाव की उम्मीद है. कार के इंटीरियर में ब्लैक और बेज थीम की उम्मीद की जा रही है. इंटीरियर के बजाय एक्सटीरियर में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
नयी होंडा अमेज को कंपनी की वेबसाइट पर मात्र 5,000 रुपये में ऑनलाइन बुक किया जा सकता है. हालांकि, डीलर के पास बुक करने के लिए 21,000 रुपये की टोकन राशि तय है. नयी फेसलिफ्ट अमेज की कीमत होंडा अमेज के मुकाबले करीब 25,000 रुपये या इससे ज्यादा हो सकती है.