13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jawa, Jawa Forty Two और Jawa Perak बाइक्स हो गई महंगी, यहां देखें नयी कीमतें

Jawa, Jawa Forty Two और Jawa Perak मोटरसाइकिलों के दाम बढ़ गए हैं. क्लासिक लेजेंड्स (Classic Legends) बाइक कंपनी ने भारत में Jawa, Jawa Forty Two और Jawa Perak बाइक्स की कीमतों में बढ़ोतरी की है. तीनों बाइक्स के सभी वेरिएंट्स की कीमतें बढ़ाई गई हैं. जावा मोटरसाइकिलों के दाम में यह इजाफा 2,987 रुपये तक है.

Jawa, Jawa Forty Two और Jawa Perak मोटरसाइकिलों के दाम बढ़ गए हैं. क्लासिक लेजेंड्स (Classic Legends) बाइक कंपनी ने भारत में Jawa, Jawa Forty Two और Jawa Perak बाइक्स की कीमतों में बढ़ोतरी की है. तीनों बाइक्स के सभी वेरिएंट्स की कीमतें बढ़ाई गई हैं. जावा मोटरसाइकिलों के दाम में यह इजाफा 2,987 रुपये तक है. हालांकि जावा मोटरसाइकिलों में कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किया है.

Jawa Bike New Price

Jawa मॉडल की नयी कीमत के बारे में बात करें, तो जावा बाइक के सिंगल चैनल एबीएस मॉडल में ब्लैक और ग्रे कलर ऑप्शन की कीमत 1,73,164 रुपये से बढ़कर 1,76,151 रुपये हो गई है. इस बाइक के मरून कलर वेरिएंट की कीमत 1,74,228 रुपये से बढ़कर अब 1,77,215 रुपये हो गई है. जावा बाइक का ड्युल चैनल एबीएस मॉडल का ब्लैक और ग्रे कलर ऑप्शन 1,82,106 रुपये की जगह 1,85,093 रुपये में मिलेगा. वहीं, इसका मरून कलर वेरिएंट 1,83,170 रुपये के बजाय अब 1,86,157 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Jawa Forty Two New Price

Jawa Forty Two सिंगल चैनल एबीएस मॉडल में टील और स्टारलाइट ब्लू कलर ऑप्शन की कीमत 1,60,300 रुपये से बढ़कर 1,63,287 रुपये हो गई है. इसी तरह, ल्यूमस लाइम शेड वेरिएंट की कीमत 164164 रुपये से बढ़कर 1,67,151 रुपये हो चुकी है. कॉमेट रेड, गैलेक्टिक ग्रीन और नेबुला ब्लू कलर शेड्स को 1,65,228 रुपये की जगह अब 1,68,215 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Jawa Perak New Price

जावा की यह बाइक सिंगल वेरिएंट और सिंगल कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 1,94,500 रुपये से बढ़कर 1,97,487 रुपये हो चुकी है. ध्यान रखें कि यहां बताई गईं Jawa, Jawa Forty Two और Jawa Perak की सभी कीमतें एक्स शोरूम दिल्ली की हैं. आपके क्षेत्र में जावा बाइक्स की क्या कीमत है, यह जानने के लिए आपको अपने नजदीकी जावा शोरूम में विजिट करना होगा.

Also Read: Royal Enfield, Honda, Bajaj के ये 2 व्हीलर्स हो गए महंगे, यहां जानिए कितने में मिलेगा कौन-सा मॉडल
Also Read: Hero Splendor और Passion Pro बाइक्स हुईं महंगी, जानिए किस मॉडल की कितनी बढ़ी कीमत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें