Jeep Compass 2022 Celebration Edition: Jeep कंपनी के बारे में हम सभी जानते हैं. ये कंपनी खासतौर पर अपने SUV रेंज की कार्स के लिए जानी जाती है. इनके कार्स परफॉरमेंस और ऑफ रोड कैपेबिलिटीज के लिए पसंद किये जाते हैं. Jeep ने पहली बार अपनी Compass को भारत में साल 2017 में लॉन्च किया था. भारत में 5 वर्ष पूरे होने की खुशी में कंपनी ने कंपनी ने अपने Compass का नया अपडेट पेश करने की घोषणा की है. यह Compass ऑनगोइंग मॉडल से थोड़ी अलग होगी. इसमें कंपनी नये स्टिकर्स और डिजाइन एलिमेंट्स का इस्तेमाल करने वाली है. यह एक सेलिब्रेशन एडिशन कार होने वाली है.
Jeep Compass 2022 सेलिब्रेशन एडिशन के इंटीरियर पर नजर डालें तो इसके इंटीरियर में आपको कुछ कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलने वाले हैं. इस कार में कंपनी ने 5 Years Anniversary का बैज भी लगाया है. इसके अन्य फीचर्स की बात करें तो अब नये Compass में आपको 7 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम विद Android Auto एंड Apple Carplay सपोर्ट, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, जेनॉन प्रॉजेक्टर हेडलैंप, ABS विद EBD, 18 इंच अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
Jeep Compass को लोग उसके इंजन परफॉरमेंस की वजह से काफी पसंद करते हैं. इस कार में आपको पेट्रोल और डीजल दोनों का ही ऑप्शन देखने को मिल जाता है. इसके पेट्रोल इंजन के पावर आउटपुट की बात करें तो इसमें आपको 2 लीटर टर्बो इंजन दिया गया है. यह इंजन 173bhp की पावर जेनरेट करने की क्षमता रखता है. Compass का डीजल इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आता है. वहीं अगर हम इस कार के पेट्रोल इंजन की बात करें तो इसमें कंपनी ने 1.4 लीटर टर्बो इंजन का इस्तेमाल किया है. यह इंजन 163bhp की पावर जेनरेट कर सकता है. पेट्रोल इंजन में आपको 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का सपोर्ट दिया गया है.