Loading election data...

JIO 5G: 4G से कितनी फास्ट होगी 5G इंटरनेट की स्पीड? रिलायंस जियो ने बताया

Jio 5G Speed: जियो ने बताया कि कंपनी के एनहांस्ड मोबाइल ब्रॉडबैंड (ईएमबीबी) के जरिये ग्राहकों को फाइबर जैसी स्पीड मिलेगी. परीक्षणों में स्पीड 1जीबीपीएस तक मापी गयी थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2022 5:39 PM

Jio 5G Internet Speed: देश की टॉप टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपनी 5जी सेवा में फाइबर केबल जितनी स्पीड उपलब्ध करा सकती है, जिसके 4जी सेवा के मुकाबले 20 गुना अधिक होने की उम्मीद है. इस कड़ी में कंपनी ने बड़े पैमाने पर 5जी से जुड़े ऐप्स और सेवाओं के लिए परीक्षणों को पूरा कर लिया है.

जियो ने बताया कि कंपनी के एनहांस्ड मोबाइल ब्रॉडबैंड (ईएमबीबी) के जरिये ग्राहकों को फाइबर जैसी स्पीड मिलेगी. परीक्षणों में स्पीड 1जीबीपीएस तक मापी गयी थी. कंपनी ने कहा कि ग्राहकों को अपने मोबाइल फोन पर हर जगह और हर समय कम से कम 50 से 100 एमबी की स्पीड मिलेगी, जो आदर्श स्थिति में इससे अधिक हो सकती है.

Also Read: 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी 26 जुलाई को, Jio Airtel Vi के साथ रेस में Adani Group भी शामिल, बताया पूरा प्लान

इससे ग्राहक यूजर्स 8K वीडियो स्ट्रीमिंग, जियो ग्लास, क्लाउड गेमिंग, हेल्थकेयर सेगमेंट में 5जी रोबोटिक्स, रियल टाइम इमर्सिव वर्चुअल रियलिटी मीटिंग, 5जी कनेक्टेड ड्रोन्स, वर्चुअल शॉपिंग और स्मार्ट होम्स सेवा का आनंद ले पाएंगे.

रिलायंस जियो ने दिल्ली, कोलकत्ता, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, लखनऊ, बेंगलुरु, अहमदाबाद आदि शहरों में हुए इन परीक्षणों का डेटा दूरसंचार विभाग, टेलीकॉम इंजिनियरिंग सेंटर और वायरलेस प्लानिंग एंड को-ऑर्डिनेशन जैसी संस्थाओं के साथ शेयर किये हैं. बताते चलें कि जियो ने 26 जुलाई से शुरू होने वाली 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में सबसे अधिक अग्रिम राशि (ईएमडी) जमा करायी है.

26 जुलाई से हाई स्पीड 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी शुरू होने वाली है. इससे पहले उद्योगपति मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने 14,000 करोड़ रुपये की अग्रिम राशि (EMD) जमा करायी है. वहीं, अडाणी समूह ने 100 करोड़ रुपये जमा कराये हैं. गौरतलब है कि उद्योगपति गौतम अडाणी के अडाणी समूह ने 5जी नीलामी में अपना नाम देकर सबको चौंका दिया है.

Also Read: 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी 26 जुलाई को, Jio Airtel Vi के साथ रेस में Adani Group भी शामिल, बताया पूरा प्लान

Next Article

Exit mobile version